from-pakistani-newspapers-the-corona-is-not-fully-spread-beyond-the-border-and-the-disturbances-started-coming-to-the-fore
from-pakistani-newspapers-the-corona-is-not-fully-spread-beyond-the-border-and-the-disturbances-started-coming-to-the-fore

पाकिस्तानी अखबारों सेः सरहदर पार अभी कोरोना पूरी तरह फैला भी नहीं और सामने आने लगी गड़बड़ियां

- हुर्रियत नेता अशरफ सहराई की मौत के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया - कुलभूषण मामले पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भारत पर गलतफहमी पालने की बात कही नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने अफगानिस्तान बॉर्डर पर तार की बाड़ लगा रहे सेना के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग किए जाने से 4 जवानों के मारे जाने की खबर काफी प्रमुखता से प्रकाशित की है। एक अन्य मुठभेड़ में सेना के एक कमांडर समेत दो जवानों के मारे जाने और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर अखबारों ने दी है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ रशीद ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अफगान सरकार को इस तरह की हरकत से बाज आने की धमकी दी है। गृहमंत्री का कहना है कि सीमा पर बाड़ लगाने का काम हर हाल में पूरा किया जाएगा। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमए पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। चीफ जस्टिस गुलजार अहमद का कहना है कि कोरोना मरीजों की देखरेख के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में करोड़ों रुपया खर्च किया गया मगर वहां पर पानी तक का इंतजाम नहीं है। गैर रजिस्टर्ड चिकित्सा उपकरण और दवाएं खरीदी गई हैं। अदालत ने सरकार को सख्त हिदायत की है कि वह ऑक्सीजन सिलेंडर का दाम दो-दिन में तय करे। अदालत ने एनडीएमए के चेयरमैन को आइसोलेशन सेंटर का दौरा करने की हिदायत भी दी है। अखबारों ने जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेता अशरफ सहराई की इलाज के दौरान मौत होने की खबर दी है। अखबारों का कहना है कि अशरफ सहराई को सेना ने 2019 में गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनकी सही से देखरेख और इलाज नहीं होने की वजह से मौत हो गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अशरफ सहराई की मौत पर गम का इजहार किया है और इसके लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विदेश मंत्री ने एक बार फिर भारत सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान की मदद की पेशकश की है। विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत ने कश्मीर में डबल लॉकडाउन लगा रखा है जिसकी वजह से कश्मीरियों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कश्मीरियों की मदद करने की अपील की है। अखबारों ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तरीन का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आईएमएफ के गला दबाने से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। उनका कहना है कि बिजली के दाम नहीं बढ़ाएंगे। उनका कहना है कि आईएमएफ की सलाह पर काम करने के बजाए अपने स्तर पर रेवेन्यू बढ़ाने के लिए काम करेंगे। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट आ सकता है। महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और बिचौलियों की कमर तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह सभी खबरें रोजनामा खबरें, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी है। रोजनामा खबरें ने हुर्रियत नेता यासीन मलिक की पत्नी मशाल मलिक का एक बयान काफी अच्छी तरह से छापा है। इस बयान में उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्मीर में कोरोना महामारी ने अपने पैर पूरी तरह से पसार लिये हैं। सरकार की तरफ से महामारी को कंट्रोल करने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। उनका कहना है कि इसके बावजूद यहां पर सरकार की तरफ से सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाए यहां पर पहले से लगे 250 वेंटिलेटर को हटाकर किसी अन्य जगह पहुंचाया जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार के इस रवैये से यह साबित होता है कि उनकी नजर में कश्मीरियों की जिंदगी कोई मायने नहीं रखती है। उन्होंने सरकार के इस कदम का विरोध किया है और इस तरह की हरकत से बाज आने को कहा है। रोजनामा नवाएवक्त ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में बनी 3 सदस्यीय बेंच के जरिए कुलभूषण यादव केस की सुनवाई किए जाने की खबरें दी हैं। अखबार का कहना है कि चीफ जस्टिस अतहर मनअल्लाह ने इस केस की सुनवाई करते हुए भारत को एक और मौका देने को कहा है। उनका कहना है कि कुलभूषण को वकील उपलब्ध कराने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसा लगता है कि भारत को किसी तरह की गलतफहमी है। क्या भारत अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले पर अमल के लिए तैयार नहीं है। अटॉर्नी जनरल ने अदालत को बताया है कि भारत का यह कहना है कि पाकिस्तानी अदालत में पेश होना उसकी संप्रभुता के खिलाफ है लेकिन मगर चार अन्य कैदियों ने इस अदालत से अपने मामलों की सुनवाई के लिए संपर्क किया है। रोजनामा जंग ने जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मचने की खबर दी है। अखबार का कहना है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के इन दोनों सदस्यों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। यह लोग अब वर्चुअल तरीके से सम्मेलन में भाग लेंगे। अखबार का कहना है कि लंदन में आयोजित होने वाले जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में भारत से भाग लेने गए प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्यों के संक्रमित होने की खबर से वहां हड़कंप मच गया है। हालांकि दोनों सदस्यों को लंदन के एक आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। अखबार का कहना है कि अब भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को जी-7 सम्मेलन में वर्चुअल तरीके से भाग लेने की अनुमति दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in