from-pakistani-newspapers-showers-of-groans-from-inflation-and-tax-showed-the-vegetable-to-come-out-of-the-gray-list
from-pakistani-newspapers-showers-of-groans-from-inflation-and-tax-showed-the-vegetable-to-come-out-of-the-gray-list

पाकिस्तानी अखबारों सेः महंगाई और टैक्स से कराहती जनता को ग्रे-लिस्ट से बाहर आने के सब्जबाग दिखाए

- डैम और नदियों में पानी की सतह कम होने पर गहराया जलसंकट - भारतीय रजनयिकों के संक्रमित होने की खबरें भी प्रमुखता से छापीं नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने वित्त मंत्री शौकत तरीन का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों पर और अधिक टैक्स का बोझ नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि तनख्वाह पर टैक्स बढ़ाने की आईएमएफ की सिफारिश को बिल्कुल भी नहीं माना जाएगा। अखबारों ने लिखा है कि आईएमएफ ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर टैक्स बढ़ाने का सुझाव सरकार को दिया था जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है। वित्त मंत्री का कहना है कि बिजली और पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में भी कोई वृद्धि नहीं की जाएगी और आने वाले बजट में भी किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। वित्त मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि पाकिस्तान को मनी लांड्रिंग के मामले में एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से जून में बाहर कर दिया जाएगा जिसकी वजह से पाकिस्तान को आर्थिक संकट से छुटकारा मिल जाएगा। अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसी भी प्रेशर ग्रुप के दबाव में नहीं आने वाले हैं। उनका कहना है कि जिसे भी हुकूमत गिराने का शौक है, पूरा कर ले। अखबारों ने पाकिस्तान में पीने के पानी का संकट गहराने की खबर भी दी है। अखबारों का कहना है कि सिंध और पंजाब में पानी संकट गहराता जा रहा है। डैम और नदियों में पानी का लेवल काफी नीचे हो गया है जिसकी वजह से पूरे मुल्क में पानी का संकट गहराने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अखबारों ने राष्ट्रीय पहचान पत्र नहीं रखने वाले नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने में आ रही दिक्कत से सम्बंधित खबर दी हैं। खबर में बताया गया है कि केंद्रीय योजनाएं एवं कार्य निबंधन मंत्री असद उमर ने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन व्यक्तियों के पास राष्ट्रीय पहचान पत्र नहीं है, उन्हें वैक्सीन लगाना एक बड़ा चैलेंज है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जल्द ही सरकार रास्ता निकाल लेगी। अखबारों ने भारत सरकार के जरिए पाकिस्तान भेजे जाने वाले राजनयिकों के परिवार वालों के कोरोना संक्रमित होने की खबर भी दी हैं। अखबारों का कहना है कि भारत से पाकिस्तान आने वाले नागरिकों के संक्रमित होने की खबरें मिली हैं। अखबारों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। अखबारों का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस चेतावनी के बाद सऊदी अरब आने वाले हज यात्रा से सम्बंधित कार्यक्रम बनाने में काफी सावधानी बरत रहा है। यह सभी खबरें रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा खबरें और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं। रोजनामा पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी की आड़ में वहां पर कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। अखबार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में कोरोना महामारी को देखते हुए शासन ने कर्फ्यू का ऐलान कर रखा है। अखबार ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत ने पूरे इलाके में खतरे की घंटी बजा दी है। अखबार का कहना है कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही काफी कम हैं जिसकी वजह से कोरोना वायरस से लड़ने में लोगों को दिक्कत पेश आ रही है। अखबार का कहना है कि अब ब्लैक फंगस जैसी बीमारी के आ आने से लोगों में काफी खलबली मची हुई है। रोजनामा खबरें ने भारत में ब्लैक फंगस बीमारी के तेजी से पैर पसारने से सम्बंधित खबर काफी अच्छी तरह से प्रकाशित की हैं। खबर में बताया गया है कि भारत में ब्लैक फंगस बीमारी भी फैल गई है। इस बीमारी की वजह से हजारों लोग अपनी आंखों से हाथ धो रहे हैं। अखबार का कहना है कि इस बीमारी के शिकार लोगों की आंखों को डॉक्टर जिस्म से बाहर निकाल दे रहे हैं जिसकी वजह से लोग अंधेपन का शिकार हो रहे हैं। अखबार का कहना है कि अभी भारत में कोरोना महामारी की वजह से करोड़ों लोग उसकी चपेट में आए हैं। लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ऐसे में ब्लैक फंगस बीमारी ने भी वहां के लोगों को डरा दिया है। अखबार का कहना है कि राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के अस्पताल इस नई बीमारी के मरीजों से भर गए हैं। रोजनामा औसाफ ने ‘महंगाई का तूफान, 20 किलो आटा 1360 का हो गया’ की हेडिंग से खबर छापी है। खबर में बताया गया है कि पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। 20 किलो आटे का दाम 1360 रुपया हो गया है। अखबार का कहना है कि कराची के शहरी सबसे महंगा आटा खरीदने पर मजबूर हैं। सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2 हफ्ते के भीतर आटे के दाम में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। अखबार का कहना है कि लाहौर और दूसरे शहरों के नान बनाने वालों ने रोटी की कीमत 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी है। अखबार का कहना है कि हालांकि रोटी बनाने वालों ने रोटी की कीमत बढ़ाकर 12 रुपये करने का ऐलान किया था लेकिन स्थानीय प्रशासन के दबाव में उन्होंने रोटी की कीमत में अभी फिलहाल दो रुपये की वृद्धि की है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in