from-pakistani-newspapers-neighboring-country-happy-with-news-of-getting-oil-from-saudi-arabia-on-borrowings
from-pakistani-newspapers-neighboring-country-happy-with-news-of-getting-oil-from-saudi-arabia-on-borrowings

पाकिस्तानी अखबारों सेः सऊदी अरब से उधारी पर तेल मिलने की ख़बरों से खुश हुआ पड़ोसी देश

- हरियाणा में हुई मॉब लिंचिंग को रोजनामा नवाएवक्त ने दिया महत्व - चक्रवाती तूफान ताउते पर भारत की तैयारियों से हुआ कम नुकसान नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। इन खबरों में बताया गया है कि सऊदी अरब ने एक बार फिर से पाकिस्तान को उधार तेल देने का फैसला किया है। अखबारों का कहना है कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया है कि सऊदी अरब ने सालाना 3 अरब डॉलर की वसूली का फैसला किया है। इसके लिए क्या तरीके होंगे, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। अखबारों ने मंत्रिमंडल के एक और फैसले को महत्व दिया है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान ने फलस्तीन को राहत सामग्री भेजने का फैसला लिया है। यह राहत सामग्री जल्द फलस्तीन रवाना की जाएगी जिसमें दवाएं और और खाने-पीने के सामान शामिल रहेंगे। अखबारों ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा सलाहकार के तौर पर डाक्टर मोईद यूसुफ को नियुक्त किए जाने की खबरें दी है। अखबारों ने लिखा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। उन्हें केंद्रीय मंत्री को मिलने वाली तमाम सुविधाएं दी जाएंगी।अखबारों ने पाक सेना के जरिए कोरोना वैक्सीन की 20 लाख डोज का आर्डर दिए जाने की खबरें भी दी है। अखबारों ने बताया है कि इस आर्डर की पहली खेप अबू धाबी एयरपोर्ट पर मौजूद है। 2 लाक डोज पाकिस्तान लाने की तैयारी की जा रही है। अखबारों ने चीनी माफिया के तौर पर उभर कर सामने आए जहांगीर तरीन ग्रुप के जरिए इमरान खान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले जाने की खबरें भी दी है। तरीन ने अपने निवास पर एक दावत देकर बहुत सारे सीनेटर और विधायकों को एकत्र कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश तेज़ कर दी हैं। फलस्तीन पर इजराइली हमले के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री तुर्की के विदेश मंत्री से मिलने वहां पहुंच गए हैं। अखबारों का कहना है कि दोनों विदेश मंत्री फलस्तीन की विदेश मंत्री का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद तीनों विदेश मंत्री एक साथ संयुक्त राष्ट्र संघ में जाकर इस सिलसिले में अपना विरोध दर्ज कराएंगे। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने हरियाणा के एक गांव में साम्प्रदायिक हिन्दुओं के एक ग्रुप के जरिए मुस्लिम युवकों को निशाना बनाने और मारपीट किए जाने की खबर दी है। अखबार का कहना है कि हिंदुओं के इस ग्रुप के जरिए तीन मुस्लिम युवकों को घेर कर उनके साथ मारपीट की गई, गाली गलौज किया गया और उन्हें जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया है। अखबार का कहना है कि इस घटना के दौरान आसिफ खान नामक युवक ने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया है। बाकी दो अन्य मुस्लिम नौजवानों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। अखबार का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस घटना के जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया और ना ही पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज किया है। अखबार का कहना है कि मरने वाले मुस्लिम युवक का शव गांव वालों ने गांव के बाहर सड़क पर फेंक दिया था। रोजनामा खबरें ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ का एक बयान छापा है। इसमें उन्होंने कहा है कि फलस्तीनी और कश्मीरियों को जब तक उनके हक नहीं मिलते हैं, वहां पर अमन कायम नहीं हो सकता है। उनका कहना है कि इजराइल ने फलस्तीन के गाजा में जुल्म की इंतेहा कर दी है। इजराइल का हाथ रोकने वाला कोई नहीं है। विश्व की ताकतों को इजरादल की बर्बरता को बंद कराने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी एक बयान जारी कर इजराइल के कदम की कड़ी आलोचना करते हुए निहत्थे फलस्तीनियों के ऊपर किए जा रहे जुल्म को फौरन बंद करने की मांग की है। रोजनामा जंग ने दुनिया भर में इजराइल के जरिए फलस्तीन पर किए जा रहे हमले के खिलाफ आवाज बुलंद करने की खबर देते हुए कहा है कि कई मुस्लिम देशों ने इजराइल के उत्पादों का बायकाट करने का फैसला किया है। तुर्की, मलेशिया और मालदीप के दुकानदारों ने अपने यहां इजराइली सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी है। जनरल स्टोर से पेप्सी, कोकाकोला हटा दिया गया है और मैकडोनाल्ड को बंद किया जा रहा है। पाकिस्तान में भी इजराइली उत्पादों पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की जा रही है। कई संगठन सरकार के खिलाफ मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान में कोका कोला और पेप्सी का उत्पादन पूरी तरह से बन्द किया जाए। अखबार ने बताया है कि पेप्सी और कोको कोला पाकिस्तान में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के लिए वार्षिक 2100 अरब डॉलर इजराइल को देते है। रोजनामा पाकिस्तान ने अरब सागर में आए ताउते तूफान की वजह से मची भारी तबाही की खबर दी है। अखबार का कहना है कि तूफान की चपेट में आने की वजह से 30 व्यक्तियों की मौत हुई है और कम से कम 18 व्यक्तियों के घायल होने की खबर है। समुंद्र में एक कश्ती के पलटने की वजह से 127 लोग लापता हो गए हैं। अखबार का कहना है कि इस तूफान की वजह से दो लाख से ज्यादा लोगों को अपने मकानों को छोड़कर दूसरी जगहों पर पनाह लेने पर मजबूर होना पड़ा है। गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है और बड़ी संख्या में पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। सड़कों और गलियों में खड़े वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है। अखबार का कहना है कि भारत सरकार ने इस तूफान से निपटने के लिए काफी तैयारियां कर रखी थीं जिसकी वजह से तूफान से होने वाली तबाही को कम करने में मदद मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in