from-pakistani-newspapers-loadshedding-in-the-heat-of-summer-created-a-ruckus-lead-news
from-pakistani-newspapers-loadshedding-in-the-heat-of-summer-created-a-ruckus-lead-news

पाकिस्तानी अखबारों सेः गर्मी की तपिश में लोडशेडिंग से मचा हाहाकार बना लीड समाचार

- पोलियो मुक्त भारत से नहीं लिया सबक, टीकाकरण टीम पर खैबर पख्तूनख्वा में फिर फायरिंग - प्रधानमंत्री इमरान ने गरीबी उन्मूलन में चीन को कामयाब और भारत को नाकाम बताया नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने भीषण गर्मी के दौरान बिजली की लोडशेडिंग से आम जनता को हो रही परेशानियों से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि देश में इस वक्त पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है और बिजली की लोडशेडिंग से हाहाकार मचा हुआ है। कई क्षेत्रों में 10 से 18 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं। अखबारों ने लिखा है कि कई शहरों में लोगों ने सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है। विद्युत मंत्रालय का कहना है कि बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लोड बढ़ने की वजह से लोकल फाल्ट हो रहा है जिसकी वजह से बिजली में कटौती की जा रही है। अखबारों ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए छूट दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि सिनेमा हॉल और दरगाहों पर पाबंदी बदस्तूर जारी रहेगी जबकि सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में हाजिरी 100 प्रतिशत रहेगी। सरकारी कर्मचारियों को कोरोना रोधी वैक्सीन जुलाई तक हर हालत में लगवाने का आदेश दिया गया है। पंजाब राज्य की सरकार की तरफ से आम नागरिकों के जरिए कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं लगाने पर उनके मोबाइल सिम कार्ड को ब्लॉक किए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। अखबारों ने सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा की चीन के राजदूत के साथ बात किए जाने और क्षेत्रीय सुरक्षा के साथ-साथ सीपैक प्रोजेक्ट की प्रगति पर समीक्षा किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने रेको डिक योजना में खरबों रुपये के भ्रष्टाचार होने के मामले में 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की खबर दी है। अखबारों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में सरकारी खजाने को खरबों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) की अदालत ने 30 साल के रिकॉर्ड की छानबीन करने के बाद 26 लोगों को इसका जिम्मेदार पाया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अखबारों ने पाकिस्तान सरकार का आम बजट कल पेश किए जाने की भी खबरें दी है। अखबारों का कहना है कि आम बजट में पाकिस्तान में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई को नियंत्रित करने के लिए खास प्रयास किए जाने की खबरें आ रही हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोज्सनामा औसाफ, रोजनामा खबरें और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं। खैबर पख्तूनख्वा के जिला मरदान में पोलियो टीम पर फायरिंग किए जाने से दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर रोजनामा खबरें ने दी है। अखबार का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों ने क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने के लिए गई टीम की सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मियों अली रजा और शाकिर को निशाना बनाया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना के जिम्मेदार लोगों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। अखबार का कहना है कि पाकिस्तान में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग मौजूद हैं जो अपने बच्चों को पोलियो खुराक नहीं पिलाना चाहते हैं और पोलियो टीम के साथ मारपीट करते हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि गरीबी को खत्म करने के लिए उनकी सरकार ने पहली बार एक मजबूत योजना बनाई है। उनका कहना है कि कमज़ोर और गरीब लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए और उन्हें आर्थिक तौर से मजबूत बनाने के लिए यह योजना काफी मददगार साबित होगी। हमारे पड़ोसी देश चीन और भारत की मिसाल सामने हैं। चीन ने पिछले 30 साल में लाखों लोगों को योजनाबद्ध तरीके से गरीबी से नीचे जीवन-यापन करने वालों को ऊपर लाने में कामयाबी हासिल की है। जबकि भारत इसमें नाकाम रहा है। उनका कहना है कि भारत में तमाम तरह की योजनाएं गरीबी की रेखा से नीचे रहने वालों को ऊपर उठाने के लिए बनाई गई हैं मगर उसे उसमें अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in