from-pakistani-newspapers-imran-talked-about-adopting-china-model-to-control-corruption
from-pakistani-newspapers-imran-talked-about-adopting-china-model-to-control-corruption

पाकिस्तानी अखबारों सेः इमरान ने करप्शन कंट्रोल करने के लिए चीन का मॉडल अपनाने की बात कही

- भारत से बातचीत के लिए फिर कश्मीर में 5 अगस्त से पहले की स्थिति की बहाली की शर्त रखी - आफरीदी की इमरान को सलाह, पहले पुराना ठीक करें, जिंदगी रही तो नया पाकिस्तान भी देख लेंगे नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने चीन के सहयोग से 1100 मेगावॉट के एटमी पावर प्लांट का उद्घाटन होने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि चीन के सहयोग से बनने वाले इस पावर प्लांट से पाकिस्तान को आने वाले समय में बिजली की किल्लत से काफी राहत मिलने वाली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान और चीन की दोस्ती पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर हमेशा चीन ने साथ दिया है। उन्होंने इस अवसर पर आरोप लगाया कि नैब करप्शन नहीं रोक पाया है। हम छोटे लोगों को पकड़ते हैं जबकि चीन हमेशा बड़े लोगों को पकड़ता है। हम चीन के मॉडल को अपनाएंगे तभी पाकिस्तान में करप्शन को समाप्त किया जा सकता है। इमरान खान ने एक बार फिर भारत पर बातचीत के लिए जम्मू-कश्मीर की 5 अगस्त से पहले की स्थिति को बहाल करने की मांग की है। अखबारों ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के जरिए इमरान खान को दिए गए मशवरे को भी जगह दी है। अखबारों ने लिखा है कि शाहिद अफरीदी ने इमरान खान से कहा है कि पहले पुराने पाकिस्तान को ठीक कर लें। अगर जिंदगी रही तो नए पाकिस्तान को भी देख लेंगे। अखबारों ने चीनी माफिया जहांगीर तरीन ग्रुप और सरकार के साथ बातचीत कर सभी मामले हल किए जाने की खबरें भी दी है। अखबारों का कहना है कि जहांगीर तरीन और सरकार के बीच होने वाले समझौते के बाद अब बजट पारित होने में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। अखबारों ने सरकार में शामिल अन्य दलों के लोगों को भी बजट से पहले मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबर भी दी है। अखबारों ने पाकिस्तान में बिजली के दाम 1 रुपया 72 पैसा महंगा करने की मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की खबर दी है। अखबारों ने पाकिस्तान में महंगाई की दर 17. 23 प्रतिशत बढ़ने की खबर देते हुए कहा है कि ईद के बाद भी खाने-पीने की 25 वस्तुओं के दामों में वृद्धि हुई है। यह जानकारी सांख्यिकी विभाग ने दी है। अखबारों ने पाकिस्तान के जरिए 3 जेएफ थंडर विमान नाइजीरिया के हवाले किए जाने की भी खबर दी है। इन विमानों का निर्माण पाकिस्तान एयरोनॉटिक्स ने किया है। अखबारों ने जुमा के दिन पाकिस्तान में फलस्तीन के समर्थन में धरना प्रदर्शन आयोजित करने की भी खबरें दी है। धरना प्रदर्शनों में सत्ता और विरोधी पक्ष के नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इजराइली उत्पादों के बायकाट का आह्वान किया है। यह सभी खबरें रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा खबरें और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी है। रोजनामा जंग ने इमरान खान सरकार के जरिए 11 जून को आम बजट पेश किए जाने की तैयारियों से सम्बंधित खबरें दी हैं। अखबार का कहना है कि 10 जून को सरकार की तरफ से वार्षिक आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। अखबार ने बताया है कि सिंध प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों, कराची, बलूचिस्तान, बलतिस्तान के लिए 100 अरब रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज बजट में देने की तैयारी की जा रही है। अखबार का कहना है कि सरकार ने पीएसडीपी 900 अरब रुपये करने का फैसला लिया है। इसके अलावा बजट में महंगाई से कराहती जनता को राहत देने के लिए भी कई पॉलिसी की घोषणा करने की तैयारी की जा रही है। रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में जुमा के दिन हुर्रियत नेताओं की बरसी मनाई जाने के लिए हुर्रियत कान्फ्रेंस के ऐलान पर खासा असर दिखाई देने की खबर दी है। अखबार का कहना है कि सेना और अर्धसैनिक बलों ने जुमा के दिन मस्जिदों में नमाज अदा करने पर पाबंदी लगा दी थी। अखबार ने बताया है कि इस दौरान किसी को भी कश्मीर घाटी की तरफ आने की इजाजत नहीं दी गई। अखबार ने बताया है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह समेत 5 अन्य को नौकरी से निकाल दिया गया और उन्हें सरकारी दुश्मन करार दिया गया है। अखबार ने बताया है कि हड़ताल के दौरान जगह-जगह धरना प्रदर्शन, रैली और सभा का आयोजन कर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी कोशिशों को सराहा गया है। रोजनामा पाकिस्तान ने भारत में मिग-21 विमान गिर कर तबाह होने की खबर दी है। अखबार ने लिखा है कि इस हादसे में विमान का पायलट शहीद हो गया है। खबर में कहा गया है कि यह हादसा पंजाब राज्य के मोगा के करीब पेश आया है। अखबार का कहना है कि भारतीय सेना ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अखबार का कहना है कि साल 2021 में यह तीसरा हादसा है जिसमें भारतीय वायुसेना का जहाज गिरकर तबाह हो गया है। मार्च 2021 में भी एक मिग-21 जहाज गिरकर तबाह हुआ था। जनवरी 2021 में राजस्थान के इलाके में एक मिग-21 जहाज गिर कर तबाह हुआ था जिसमें पायलट अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया था। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in