from-pakistani-newspapers-imran-khan39s-reply-letter-to-prime-minister-modi-made-headlines
from-pakistani-newspapers-imran-khan39s-reply-letter-to-prime-minister-modi-made-headlines

पाकिस्तानी अखबारों सेः इमरान खान के प्रधानमंत्री मोदी को लिखे जवाबी खत ने बटोरी सुर्खियां

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाबी खत भेजे जाने से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान दिवस के अवसर पर इमरान खान को एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान दिवस की मुबारकबाद के साथ-साथ क्षेत्र में अमन और शांति स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की थी। मोदी के इस पत्र के जवाब में इमरान खान ने भी कश्मीर सहित सभी समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत का रास्ता साफ करने को कहा है। अखबारों ने लिखा है कि इमरान खान ने अपने पत्र में कहा है कि कश्मीर समस्या के समाधान से ही पूरे दक्षिण एशिया में शांति और अमन कायम किया जा सकता है। अखबारों ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बेतहाशा बढ़ रहे मामलों से संबंधित खबरें भी प्रकाशित की हैं। अखबारों का कहना है कि कल मंगलवार के दिन पाकिस्तान में 100 मौतें कोरोना वायरस से हुई हैं जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। अखबारों ने 20 हजार बच्चों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी है। अखबारों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक बयान जो उन्होंने हॉर्ट आफ एशिया कांफ्रेंस के दौरान दिया है, काफी अहमियत से प्रकाशित की है। महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति और अमन चाहता है। उनका कहना है कि पाकिस्तान हमेशा एक मजबूत और संप्रभु अफगानिस्तान देखना चाहता है। इसके लिए पाकिस्तान हर संभव कोशिश कर रहा है। शाह महमूद कुरैशी ने भारत के विदेश मंत्री के जरिए अफगानिस्तान का जिक्र नहीं किए जाने पर खुशी का इजहार किया है। अखबारों ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जरनल कमर जावेद बाजवा के जरिए चीन और यूरोपियन यूनियन के पाकिस्तान में राजदूतों से मुलाकात किए जाने की भी खबर दी है। अखबारों ने लिखा है कि इन मुलाकातों के दौरान सीपैक प्रोजेक्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा पाकिस्तान और रोजनामा जंग ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा खबरें ने भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सम्बंधों में सुधार होने की खबरें काफी अहमियत से दी हैं। अखबार का कहना है कि पाकिस्तान भारत से चीनी, कपास और धागे खरीदने की तैयारी में जुटा हुआ है। अखबार का कहना है कि इस सिलसिले में प्रधानमंत्री इमरान खान ने वाणिज्य मंत्रालय से तमाम तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी है। अखबार का कहना है कि भारत से जमीनी रास्ते से यह सभी सामान पाकिस्तान लाने की तैयारी की जा रही है। अखबार का यह भी कहना है कि 2019 में पाकिस्तान ने भारत से अपने कारोबारी रिश्ते समाप्त कर लिए थे जिसे अब फिर से बहाल किया जा रहा है। रोजनामा जंग ने मानवाधिकारों के हनन से सम्बंधित काम करने वाली अमेरिकी संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक खबर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि अमेरिका भारत में धार्मिक उन्माद फैलाने और अल्पसंख्यक मुसलमानों को धार्मिक कट्टरता का शिकार बनाने से काफी चिंतित है। अखबार का कहना है कि इस रिपोर्ट में भारत सरकार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव करने और उन्हें निशाना बनाए जान पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। अखबार का कहना है कि इस रिपोर्ट में पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए उसकी सराहना भी की गई है। अखबार का कहना है कि रिपोर्ट में पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के जरिए आतंकवाद को कुचलने के लिए उठाए गए कदमों को सराहा गया है। रोजनामा पाकिस्तान ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के जरिए पाकिस्तान को 30 करोड़ डालर का कर्ज दिए जाने की मंजूरी की खबर दी है। अखबार का कहना है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक की तरफ से इस कर्ज की मंजूरी मिलने के बाद से पाकिस्तान को काफी राहत मिली है। अखबार ने बताया है कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को दिए गए 50 करोड़ डालर के कर्ज की पहली किस्त जारी कर दी है। अखबार का कहना है कि आईएमएफ और एशियाई डेवलपमेंट बैंक की तरफ से दिए जाने वाले कर्ज की मंजूरी से पाकिस्तान में चल रहे आर्थिक संकट को टालने में फिलहाल कामयाबी मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in