friendship-cycle-rally-started-in-meghalaya-on-30th-day-in-honor-of-sheikh-mujibur-rahman
friendship-cycle-rally-started-in-meghalaya-on-30th-day-in-honor-of-sheikh-mujibur-rahman

शेख मुजीबुर रहमान के सम्मान में शुरू हुई मैत्री साइकिल रैली 30वें दिन मेघालय पहुंची

ओम प्रकाश कोलकाता, 09 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश अपने संस्थापक व राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह को मुजीब वर्ष के रूप में मना रहा हैं। वहीं दोनों देशों (भारत तथा बांग्लादेश) के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल भी बंगबंधु मुजीब उर रहमान के सम्मान में ‘मैत्री साइकिल रैली’ का आयोजन कर रहा हैं। 10 जनवरी को सीमा चौकी पानीतर, 153 बटालियन से शुरू हुई यह रैली 17 मार्च को बीओपी सिल्कोर, 60 बटालियन मिजोरम फ्रंटियर में समाप्त होगी। इस ‘मैत्री साइकिल रैली’ में 13 साइकिल सवार सवार हैं। यह 4,097 किलोमीटर की यात्रा छह राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय तथा मिजोरम) से करते हुए अपने गंतव्य बीओपी सिल्कोर 17 को पहुंचेंगे। बॉर्डर आउटपोस्ट पानीतर, 153 बटालियन से शुरू हुई 'मैत्री साइकिल रैली', तीसवें दिन की समाप्ति के साथ 2191 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद आज फरवरी को आउट पोस्ट सोनातला, मेघालय पहुंची, जहां रैली का भव्य स्वागत किया गया, उपस्थित सभी लोगों ने साइकिल सवारों का फूलों से स्वागत किया। मैत्री साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने सफर के दौरान पश्चिम बंगाल, असम होते हुए मेघालय राज्य में यात्रा के 30वें दिन होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। प्रतिभागियों ने बताया कि टूटी हुई सड़कें, निर्माणाधीन पुल, निर्माणाधीन सीमा चौकी, सिंगल कच्चा रास्ता (पगडंडी), प्रतिकूल मौसम (कभी कोहरा कभी ज्यादा गर्म ), उबड़-खाबड़ ज़मीन, खड़ी चढ़ाई का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके मैत्री साइकिल रैली पूरे जोश के साथ अपनी यात्रा पूरा कर रही है। इस साइकिल रैली का उद्देश्य भारत बांग्लादेश में सीमा पर रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना, सीमा सुरक्षा बल तथा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश में मित्रता बढ़ाना, सीमा पर अपराध, नशाखोरी और पशु तस्करी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in