धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी, विजय माल्या, और मेहुल चौकसी की 9,371 करोड़ की संपत्ति भारत के सरकारी बैंकों को ट्रांसफर

fraud-accused-nirav-modi-vijay-mallya-and-mehul-choksi-assets-worth-rs-9371-crore-transferred-to-public-sector-banks-in-india
fraud-accused-nirav-modi-vijay-mallya-and-mehul-choksi-assets-worth-rs-9371-crore-transferred-to-public-sector-banks-in-india

नई दिल्ली: देश के बड़े धोखाधड़ी से जुड़े भगोड़े कारोबारियों जैसे नीरव मोदी, विजय मालया व मेहुल चोकसी की कुल 9,371 करोड़ की संपत्ति भारतीय सरकारी बैंकों को ट्रांस्फर कर दी गई है ताकि उनके खिलाफ धोखाधड़ी के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार ED ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 8441.5 करोड़ रुपये की कुर्क संपत्तियां हस्तांतरित कीं, जिन्हें विजय माल्या, नीरव मोदी द्वाराधोखाधड़ी के कारण नुकसान हुआ था. बताते चलें कि तीन भगौड़ो कारोबियों (विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी) ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों को अपनी कंपनियों के माध्यम से बड़ी रकम की हेराफेरी करके धोखा दिया है, जिसके कारण बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ था.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in