four-storey-building-collapsed-in-ulhasnagar-four-killed-and-17-injured
four-storey-building-collapsed-in-ulhasnagar-four-killed-and-17-injured

उल्हासनगर में चार मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत और 17 घायल

-राहत एवं बचाव कार्य जारी, मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सरकारी मदद का ऐलान मुंबई, 15 मई (हि.स.)। मुंबई से सटे उल्हासनगर शहर में शनिवार की दोपहर मोहनी पैलेस नामक चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि घटनास्थल से 17 लोगों को घायलावस्था में निकाला गया, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर और भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस टीम (एनडीआरएफ) व ठाणे डिजास्टर रिस्पांस टीम (टीडीआरएफ) की टीम और फायर ब्रिगेड के जवान मलवा हटाने और मलवे में दबे लोगों को ढ़ूंढने में जुटे हैं। उल्हासनगर कैंप नंबर एक में स्थित मोहनी पैलेस नामक इमारत के चौथे मंजिला का स्लैब अचानक दोपहर साढ़े तीन बजे ढह गया था। बाद में पूरी इमारत धराशाई हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उल्हासनगर फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बाद में घटनास्थल पर एनडीआरएफ व टीडीआरएफ की टीम भी पहुंची और साढ़े 6 बजे तक चार लोगों का शव मलवे से निकाला जबकि यहां से 17 लोगों को घायलावस्था में मलवे से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। उधर, उल्हासनगर नगर निगम के आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि, सांसद श्रीकांत शिंदे, विधायक कुमार आयलानी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। डॉ. दयानिधि ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही, उल्हासनगर में पुरानी इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया जाएगा। सांसद श्रीकांत शिंदे ने इस घटना में सभी घायलों का इलाज अपने खर्च पर करवाए जाने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in