four-laborers-killed-one-injured-in-an-under-construction-of-a-hydroelectric-project-in-kullu-update
four-laborers-killed-one-injured-in-an-under-construction-of-a-hydroelectric-project-in-kullu-update

कुल्लू में पनबिजली परियोजना की निर्माणाधीन टहन धंसने से चार मजदूरों की मौत, एक घायल (अपडेट)

कुल्लू, 21 मई (हि.स.)। कुल्लू जिला के गड़सा घाटी में निर्माणाधीन टनल धंसने से मजदूरों के दबने का मामला सामने आया है। जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हुआ है। घटना का पता चलते ही प्रशासन व पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौका के लिए रवाना हो गई व बचाव कार्यो को शुरू कर दिया। घटना शुक्रवार को दोपहर बाद करीब पौने छ बजे हुई जब गड़सा स्थित मनिहार नामक स्थान के पंचानाला पर एनएचपी सी टनल का निर्माण कार्य प्रगति पर था कि टनल अचानक ही धंस गई। टनल के धंसने से कार्य में जुटे मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम अमित गुलेरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डीएसपी प्रियंक सहित अन्य पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। राहत कार्यों को पूरी मुस्तेदी के साथ अंजाम दिया गया । चार मजदूरों के शव मलबे से बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई है एक मजदूर घायल हुआ है जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। एक मजदूर ऐसा भी था जिसे हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in