former-telangana-health-minister-etela39s-resignation-accepted-from-the-assembly-will-join-bjp
former-telangana-health-minister-etela39s-resignation-accepted-from-the-assembly-will-join-bjp

तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री इटेला का विधानसभा से इस्तीफा मंजूर, भाजपा में होंगे शामिल

हैदराबाद, 13 जून (हि.स.)। तेलंगाना मंत्रिमंडल से बर्खास्त स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंद्र का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी ने मंजूर कर लिया है। इटेला के शीघ्र भाजपा में शामिल होंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए ईटेला राजेंद्र ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को तानाशाह करार देते हुए कहा कि उनका डीएनए लेफ्ट (वाम दल) विचारधारा का है लेकिन अब वह न लेफ्ट हैं और न राइट है। निरंकुश तानाशाही करना ही उनका एकमात्र एजेंडा रह गया है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा से अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी से खुद मिल कर देना चाहते थे। लेकिन कोरोना की आड़ लेकर स्पीकर ने मुलाकात का समय नहीं दिया। पूर्व मंत्री राजेंद्र ने मुख्यमंत्री केसीआर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि आज जो कटु अनुभव हुआ है, उससे साफ पता चलता है कि केसीआर के सामने विधायक या सांसद किसी की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र हुजूराबाद उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा है कि हुजूराबाद की जनता काफी जागरूक है। वह सब देख रही है और वह धर्म के पक्ष में खड़ी होगी। उन्होंने दावा किया कि चंद्रशेखर राव के खिलाफ वे आरएसयू यानी( रेडिकल स्टूडेंट यूनियन) से लेकर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि 20 साल के बाद फिर एक बार वे तेलंगाना आत्म गौरव का आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें सभी का साथ अवश्य मिलेगा। राजेंद्र ने कहा कि वे नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता होने के नाते वह विधायक पद से त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। खबर मिली है कि राजेंद्र 14 तारीख को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in