former-minister-ambika-chaudhary-left-bsp-told-the-reason-for-neglect-and-morality
former-minister-ambika-chaudhary-left-bsp-told-the-reason-for-neglect-and-morality

पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने छोड़ी बसपा, उपेक्षा और नैतिकता को बताया कारण

बलिया, 19 जून (हि.स.)। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को उन्होंने अपना इस्तीफा बसपा सुप्रीमो मायावती को भेज दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि अम्बिका चौधरी जल्द ही समाजवादी पार्टी में वापसी कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी में कभी शीर्ष नेतृत्व के करीबी रहे अम्बिका चौधरी 2017 में बसपा में शमिल हो गए थे। तब से अब तक परिस्थितियां काफी बदलीं। शनिवार को ही पहले उनके पुत्र आनंद चौधरी को सपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। इसके फौरन बाद अम्बिका चौधरी का इस्तीफा सामने आ गया। जिसमें उन्होंने अपनी उपेक्षा और बेटे को सपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाए जाने को प्रमुख कारण बताया है। अम्बिका चौधरी ने मायावती को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि विगत विधानसभा चुनाव से पूर्व जनवरी 2017 से मैं बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के पश्चात एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहा हूं। मुझको जब भी छोटा या बड़ा कोई उत्तरदायित्व दिया गया उसका पूरी लगन से मैंने निर्वाह किया। इस दौरान बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती व दल के अन्य सभी नेताओं एवं सहयोगियों का जो स्नेह एवं सम्मान मिला। इसके लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने लिखा है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के उपरांत अज्ञात कारणों से पार्टी की किसी मीटिंग में मुझे छोटा या बड़ा कोई उत्तरदायित्व भी नहीं सौंपा गया। इस स्थिति में मैं अपने को पार्टी में उपेक्षित और अनुपयोगी पा रहा हूं। कहा है कि मेरे पुत्र आनंद चौधरी को आसन्न जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में मेरी निष्ठा पर कोई प्रश्न चिन्ह प्रस्तुत हो इसके पूर्व ही मैंने नैतिक कारणों से भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी को प्रेषित कर दिया है। श्री चौधरी ने बसपा से त्यागपत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in