former-election-commissioner-gvg-krishnamurthy-dies
former-election-commissioner-gvg-krishnamurthy-dies

पूर्व चुनाव आयुक्त जीवीजी कृष्णमूर्ति का निधन

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व चुनाव आयुक्त डॉक्टर जीवीजी कृष्णमूर्ति का बुधवार को निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे और बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने सुबह 10:00 बजे अंतिम सांस ली। कृष्णमूर्ति के निधन पर चुनाव आयोग ने शोक व्यक्त किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अपने शोक संदेश में 1 अक्टूबर 1993 से लेकर 30 सितंबर 1996 तक उनके पद पर रहते हुए आयोग के लिए दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुनाव को आयोजित करवाने से जुड़ी प्रक्रिया और कानून को मजबूत करने में उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाता रहा है। डॉ कृष्णमूर्ति का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया। इस दौरान आयोग की ओर से उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कृष्णमूर्ति के परिवार में पत्नी पदमा मूर्ति, बेटा सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता जीवी राव और बेटी डॉ राधा हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in