for-us-the-public-is-the-owner-some-people-consider-themselves-to-be-the-owner-nitish
for-us-the-public-is-the-owner-some-people-consider-themselves-to-be-the-owner-nitish

हमलोगों के लिए जनता मालिक है, कुछ लोग खुद मालिक समझते हैं : नीतीश

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी की जीत के बाद राजग घटक दलों में जश्न का माहौल है। इस बीच, नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उनके स्वागत को लेकर जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यालय पहुंचे और नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमलोगों के लिए जनता मालिक है और कुछ लोग खुद को मालिक समझते हैं। तारापुर से नवनिर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान नवनिर्वाचित विधायक अमन हजारी बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों विधायकों और राजग के सभी नेताओं और कार्यकतार्ओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में राजग के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने सभी लोगों से संपर्क किया और विरोध में जिन्हें जो कुछ करना था वे भी किए। दोनों जगहों की जनता ने फैसला लिया। इस फैसले से यह साफ है कि जो काम हो रहा है उससे लोगों को संतोष है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित पार्टी के कई मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों द्वारा उपचुनाव में लालू मैजिक नहीं चलने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब क्या चलेगा। मुख्यमंत्री ने बिना किसी के नाम लिए कहा, वह लोग क्या-क्या नहीं बात करते हैं। तरह-तरह की बातें करते हैं। जनता को सब कुछ पता है। हम लोग के हिसाब से जनता मालिक है। लेकिन, उन लोगों के मुताबिक वे खुद मालिक हैं। पारिवारिक लोग ही मालिक है। जिसका जो स्वभाव रहता है वह वही बोलेगा। इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनलोगो में हमलोग कोई रुचि नहीं रखते हैं। हम लोग काम करने में रुचि रखते हैं। काम कर रहे हैं और काम करते रहेंगे। जनता जब तक चाहेगी, तब तक काम करते रहेंगे। --आईएएनएस एमएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in