firewood-will-be-easily-available-in-bhopal-during-holi
firewood-will-be-easily-available-in-bhopal-during-holi

होली में भोपाल में आसानी से मिलेगी जलाऊ लकड़ी

भोपाल 15 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आमजन से होली के मौके पर होलिका दहन में प्रतीकात्मक तौर पर लकड़ी का उपयोग करने की अपील की जा रही है, साथ ही लोगों को परेशानी से बचाया जाए, इसके लिए भोपाल में कई स्थानों पर लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए अस्थाई विक्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। बताया गया है कि वन विभाग ने होली पर्व के लिए भोपाल शहर वासियों को जलाऊ लकड़ी सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्थान पर अस्थाई लकड़ी विक्रय केन्द्र खोले हैं। इन अस्थाई विक्रय केन्द्रों पर विभागीय अमले की तैनाती की गई है। प्रत्येक केन्द्र पर दो कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि होली पर्व के अवसर पर होलिका दहन के लिए प्रतीक स्वरूप में कम से कम लकड़ी का उपयोग करें। उन्होंने कहा है कि हरे आवरण की उपयोगिता और पर्यावरण संतुलन हमारे जीवन-निर्वाह की बुनियादी आवश्यकता भी हैं। वन मंत्री डॉ. शाह ने प्रदेश के नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि हरे पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचायें। इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने अपील की है रंग और गुलाल के साथ होली का पर्व शालीनता से मनाएं। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in