fire-safety-audit-to-be-conducted-in-166-government-hospitals-in-karnataka
fire-safety-audit-to-be-conducted-in-166-government-hospitals-in-karnataka

कर्नाटक के 166 सरकारी अस्पतालों में होगी फायर सेफ्टी ऑडिट

बेंगलुरु, 8 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के 166 सरकारी अस्पतालों को फायर सेफ्टी ऑडिट कराकर राज्य के दमकल एवं आपात सेवा विभाग से एनओसी लेने के लिये कहा गया है। स्वास्थ्य आयुक्त ने इस संदर्भ में राज्य के 16 जिला और 150 तालुक अस्पताल के अधिकारियों को सर्कुलर भेजा है। इन अस्पतालों को 21 मई तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपनी है। सर्कुलर में कहा गया है कि सभी अस्पतालों को राष्ट्रीय आरोग्य अभियान के तहत 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने रविवार को अपने विभाग को इस संबंध में निर्देश दिया था जिसके बाद सरकारी अस्पतालों को कहा गया कि वे अपने परिसरों की फायर सेफ्टी ऑडिट करायें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं के बढ़ने के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्रियों को फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की सलाह दी थी। --आईएएनएस एकेएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in