शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में लगी आग, यात्री सुरक्षित

fire-in-parcel-compartment-of-shatabdi-express-passenger-safe
fire-in-parcel-compartment-of-shatabdi-express-passenger-safe

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल डिब्बे में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि रेल गाड़ी संख्या 02004 नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस आज सुबह 6:41 पर गाजियाबाद के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी। इस दौरान गार्ड ने लगेज वैन से धुंआ निकलने की सूचना दी। इस पर रेलवे की फायर ब्रिगेड ने आग से प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग लगने पर अन्य सावधानियों के लिए जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in