मध्‍य प्रदेश में मंडल स्तर तक दर्ज हुईं कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर

fir-against-kamal-nath-lodged-up-to-mandal-level-in-madhya-pradesh
fir-against-kamal-nath-lodged-up-to-mandal-level-in-madhya-pradesh

भोपाल, 24 मई (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पिछले कुछ दिनों के भीतर दिए गए देश विरोधी बयान और आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अपने लोगों को प्रोत्साहित करने वाले वार्तालाप के विरोध में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ के विरुद्ध प्रदेश भर के मंडल स्तर तक थानों में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कमलनाथ ने कोरोना संकट को लेकर समाज में भय का वातावरण बनाने के लिए झूठी बयानबाजी की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने इंडिया कोविड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया में भारत की बदनामी करवाई है। इस प्रकार के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। इसे लेकर सोमवार को प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशन ने बताया कि सागर में कमलनाथ के खिलाफ पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एस.पी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाईकी मांग की। उज्जैन में पार्टी जिलाध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में कमलनाथ के खिलाफ शहर के 12 थानों में ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज करायी। उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने तराना एवं घट्टिया में थाने में ज्ञापन सौंपकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने बताया कि जबलपुर के 16 मंडलों में मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के खिलाफ थानों में शिकायत दर्ज करायी गई है। रायसेन में जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार के नेतृत्व में जिला सहित 22 मंडलों में कमलनाथ के विरुद्ध थानों में विभिन्न धाराओं के तहत एफ.आई आर. दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया। पाराशर ने बताया कि मंडला में पार्टी के जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के नेतृत्व में मण्डला कोतवाली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ज्ञापन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। सीहोर में नगर मण्डल अध्यक्ष प्रिन्स राठौर सीहोर के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर कमलनाथ के खिलाफ शिकायती आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपते तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। इसी तरह से आगर में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली में कमलनाथ के खिलाफ आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई। खरगौन शहर कोतवाली थाने पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले के नेतृत्व में आवेदन सौंपकर कमलनाथ के विरुद्ध कार्रवाईकी मांग की गई है। इसी तरह मंडल स्तर पर विभिन्न थाना प्रभारियों को आवेदन सौंपा गया है। राजगढ़ में पार्टी जिला अध्यक्ष दिलबर यादव के नेतृत्व में जिले के सभी मंडल स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के विरुद्ध देशद्रोह का मुक़दमा क़ायम करने के लिए आवेदन देकर कार्रवाईकरने की माँग की है। दतिया के प्रत्येक मंडल में मंडल अध्यक्षों ने थानो में आवेदन देकर कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाईकी मांग की। पाराशर कहते हैं कि झाबुआ में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में कमलनाथ के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर शिकायती आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपकर तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। बालाघाट जिले के मुख्यालय के थाने में कमलनाथ के खिलाफ नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, अभय सेठिया, संजय खण्डेलवाल ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं, टीकमगढ़ के कोतवाली थाने में कमलनाथ के खिलाफ आवेदन देकर जिलाध्यक्ष अमित नूना एवं पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in