fatf-pakistan-gets-deferment-till-june-to-avoid-blacklist
fatf-pakistan-gets-deferment-till-june-to-avoid-blacklist

एफएटीएफ पाकिस्तान को काली सूची से बचने के लिए जून तक की मोहलत मिली

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। पाकिस्तान को आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में अंतर्राष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ की काली सूची से बचने के लिए जून महीने तक की मोहलत मिल गयी है। पेरिस स्थित फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स (एफएटीएफ) की बैठक में गुरूवार को पाकिस्तान से कहा गया कि आतंकवादियों को धन मुहैया नहीं कराने की दिशा में ठोस कदम उठाये। पाकिस्तान इस समय एफएटीएफ की ग्रे सूची में है तथा उस पर काली सूची में डाले जाने का ख़तरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान को दूसरी बार समय की मोहलत दी गयी है। इसके पहले उसे फरबरी महीने तक कदम उठाने की छूट दी गयी थी। एफएटीएफ के अध्यक्ष मारकस प्लयेर ने कहा कि पाकिस्तान ने 27 में से 23 बिंदुओं पर कार्रवाई की है लेकिन उसकी ओर से आतंकवादियों को धन मुहैया कराने का मामला बरकरार है। एफएटीएफ की बैठक में चीन, टर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान की हिमायत की जबकि भारत ने उसे काली सूची में डाले जाने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत /सुफल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in