extremist-mindset-threatens-the-country-why-are-the-opposing-parties-preaching-secularism-silent---giriraj-singh
extremist-mindset-threatens-the-country-why-are-the-opposing-parties-preaching-secularism-silent---giriraj-singh

चरमपंथी मानसिकता से है देश को खतरा, चुप क्यों हैं धर्मनिरपेक्षता का उपदेश देने वाले विरोधी दल- गिरिराज सिंह

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के पीछे जो चरमपंथी मानसिकता काम कर रही है, उसी की वजह से देश खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मुस्लिम आबादी नहीं बल्कि यह चरमपंथी मानसिकता देश के लिए बड़ा खतरा है जो कभी देश में शरिया कानून लागू करने की मांग करती है तो कभी हिजाब को लेकर विवाद खड़ा करने का प्रयास करती है तो कभी नागरिकता कानून का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि इसी चरमपंथी मानिसकता के कारण ही शिक्षित व्यक्ति भी आतंकवादी की तरह बर्ताव करने लगता है। सोमवार को ही लोकसभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टोपी पर हंगामा भी देखने को मिला। भाजपा के चुनाव चिन्ह वाली टोपी पहन कर आने को नियम विरुद्ध बताते हुए बसपा सांसद दानिश अली ने सदन में केंद्रीय मंत्री को घेरना शुरू कर दिया। इसे लेकर सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन सभापति के आसन पर बैठे ए राजा ने यह कहकर मामले को समाप्त कर दिया कि केंद्रीय मंत्री ने स्वयं ही पार्टी का चुनाव चिन्ह हटा लिया है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in