ओबीसी में सब कैटेगरी के लिए गठित आयोग का बढ़ा कार्यकाल

extended-tenure-of-commission-constituted-for-sub-category-in-obc
extended-tenure-of-commission-constituted-for-sub-category-in-obc

नई दिल्ली, 14 जुलाई(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के भीतर उप-वर्गीकरण (सब कैटेगरी) से जुड़े मुद्दों पर गौर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत गठित आयोग के कार्यकाल को बढ़ाया है। अब आयोग का कार्यकाल 31 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा। इस आयोग के कार्यकाल और इसके संदर्भ की शर्तों में प्रस्तावित विस्तार इसे विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण से जुड़े मुद्दों पर एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगा। इस आयोग के कार्यकाल को 31 जुलाई 2021 से आगे और 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाने संबंधी आदेश को राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अधिसूचित किया जाएगा। --आईएएनएस एनएनएम/एएनएम

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in