explosions-in-afghanistan39s-capital-kabul-6-killed-lead-1
explosions-in-afghanistan39s-capital-kabul-6-killed-lead-1

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई जगह हुए धमाके, 6 की मौत (लीड-1)

काबुल, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया हजारा इलाके में एक लड़कों के स्कूल में मंगलवार को हुए 3 धमाकों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। इसकी पुष्टि अफगान कैपिटल ने की। ये जानकारी आरएफई/आरएल की रिपोर्ट से सामने आई है। काबुल पुलिस कमान के प्रवक्ता खालिद जादरान ने आरएफई/आरएल को बताया कि राजधानी के पश्चिमी इलाके दश्त-ए-बारची में स्थित अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में धमाका हुआ। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि कितने बच्चे इससे हताहत हुए हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि विस्फोट हथगोले के कारण हुए थे। अभी तक किसी भी समूह ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। आरएफई/आरएल ने बताया कि यह स्कूल राजधानी के पश्चिमी इलाके दश्त-ए-बारची में स्थित है, जो मुख्य रूप से हजारा समुदाय का निवास स्थान है और इसे पहले भी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह ने निशाना बनाया था। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने ट्विटर पर कहा कि धमाकों से हमारे शिया भाई हताहत हुए हैं। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जांचकर्ताओं के एक दल ने घटनास्थल पर काम शुरू कर दिया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब छात्र अपनी सुबह की कक्षाओं से बाहर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, मई 2021 में अफगान राजधानी के उसी क्षेत्र में एक स्कूल के पास बम धमाकों में कम से कम 85 नागरिक मारे गए, जिनमें मुख्य रूप से स्कूली छात्राएं और दर्जनों अन्य घायल हो गए। --आईएएनएस एसएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in