explosion-in-pesticide-manufacturing-unit-of-tamil-nadu-four-dead
explosion-in-pesticide-manufacturing-unit-of-tamil-nadu-four-dead

तमिलनाडु की कीटनाशक निर्माण इकाई में विस्फोट, चार मरे

- दस घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, विस्फोट की जांच के आदेश चेन्नई, 13 मई (हि.स.)। तमिलनाडु में एक कीटनाशक बनाने वाली कैमिकल फैक्टी में एक रिएक्टर पोत में गुरुवार को विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के कुड्डालोर जिले में सिपकोट इंडस्ट्रियल एस्टेट में कुडुकाडु में एक कीटनाशक निर्माण इकाई के एक रिएक्टर पोत पर उस समय विस्फोट हुआ, जब वहां सुबह की पाली में 15 से अधिक लोग काम कर रहे थे। सुबह लगभग आठ बजे क्रिमसन ऑर्गेनिक्स में रिएक्टर पोत में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी और लोग उसके अंदर फंस गए। प्लांट का वायलर फटने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन सेवा के जवान और बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गये। इन लोगों ने अंदर फंसे लोगों को निकाला। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। पोत में जोरदार विस्फोट होने के बाद इकाई से निकलने वाले घने धुएं से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in