election-of-teacher-representatives-in-jamia39s-academic-council
election-of-teacher-representatives-in-jamia39s-academic-council

जामिया की एकेडमिक काउंसिल में शिक्षक प्रतिनिधियों का चुनाव

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। जामिया मिलिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय के अहम निर्णय लेने वाली एकेडमिक काउंसिल (मजलिस-ए-तालीमी) के लिए शिक्षकों का चुनाव किया है। नौ संकायों से दो शिक्षक और विश्वविद्यालय के सभी केंद्रों से दो शिक्षक एकेडमिक काउंसिल में शिक्षक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह शिक्षक तीन साल की अवधि के लिए गुप्त मतदान के माध्यम से अपने केंद्रों के शिक्षकों में से चुने जाते हैं। गौरतलब है कि विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों की एकेडमिक काउंसिल नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विभिन्न विश्वविद्यालयों में 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों को लागू करने का प्रावधान भी एकेडमिक काउंसिल में रखा जाता है। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन अंडर ग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट जैसे मुद्दे भी एकेडमिक काउंसिल द्वारा ही पारित किए जा रहे हैं। खासतौर पर नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में एकेडमिक काउंसिल की भूमिका काफी अहम है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी को सभी संकायों एवं केन्द्रों से 25 शिक्षकों के नामांकन प्राप्त हुए। रिटनिर्ंग ऑफिसर ने दो नामांकन तकनीकी आधार पर नामंजूर कर दिए। नौ संकाय सदस्यों को निर्विरोध चुना गया क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्रों से कोई प्रतिद्वंदी नहीं था। बाकी संकायों एवं केन्द्रों के लिए विश्वविद्यालय के डॉ. एम. ए. अंसारी सभागार में 09 मार्च, 2022 को गुप्त मतदान के माध्यम से चुनाव कराया गया। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 84.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। रिटनिर्ंग ऑफिसर प्रो. वसीम अहमद खान ने कहा कि कुलपति जामिया, पद्मश्री प्रोफेसर नजमा अख्तर, सुचारू और सफल चुनाव संचालन कार्य में मदद की। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in