डिप्टी सीएम का सचिव मिला संक्रमित, दुष्यंत चौटाला हुए क्वारंटाइन
डिप्टी सीएम का सचिव मिला संक्रमित, दुष्यंत चौटाला हुए क्वारंटाइन

डिप्टी सीएम का सचिव मिला संक्रमित, दुष्यंत चौटाला हुए क्वारंटाइन

518 मरीज ठीक होकर लौटे घर, 3 ने तोड़ा दम 696 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार के पार चंडीगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। चंडीगढ़ में कोरोना सचिवालय व न्यू सचिवालय में दस्तक दे चुका है। न्यू सचिवालय में 60 कर्मचारियों का कोरोना सैंपल लिया गया तो गुरुवार को चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कोठी में कार्यरत सचिव राहुल गौड़ के कोरोना पॉजिटिव मिला है। सचिव के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। आवास को भी सेनिटाइज कर आवागमन बंद कर दिया गया। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री के साथ ही उनके बंगले और हरियाणा सचिवालय में तैनात पूरे स्टाफ के सैंपल लिए जाएंगे। बताया जाता है कि राहुल गौड़ पिछले दिनों दिल्ली-गुरुग्राम गए थे जहां से वह कोरोना की चपेट में आए हैं। राहुल ज्यादातर समय दुष्यंत चौटाला के चंडीगढ़ सेक्टर-दो स्थित सरकारी आवास नंबर 48 पर रहकर ही कामकाज संभालते थे। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। लिहाजा ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या से दोगुने मामलों की अवधि 22 दिन पर पहुंच गई है जबकि मृत्युदर में 0.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। यही नहीं पिछले पांच दिनों से रिकवरी रेट 75 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में 696 नए मामले आए तो 518 मरीज ठीक होकर घर लौटे। जबकि 3 मरीज कोरोना की जंग हार गए। इसके साथ ही 84 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 64 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 20 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। गुरुवार को 19 जिलों में 696 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 24002 पर पहुंच गया। इसमें से 18185 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब 5495 एक्टिव केस हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 170, गुरुग्राम में 140, रेवाड़ी 84, सोनीपत में 59, अंबाला में 45, पानीपत में 36, पलवल में 25, हिसार में 21, झज्जर व पंचकूला में 18-18, नारनौल में 16, फतेहाबाद में 15, रोहतक में 14, सिरसा में 9, भिवानी तथा कुरुक्षेत्र में 8-8, कैथल में 5, जींद में 2 तथा यमुनानगर में 1 संक्रमित मिला। जबकि गुरुग्राम व फरीदाबाद में 120-120, झज्जर में 54, भिवानी में 48, सोनीपत में 46,पानीपत में 38, पलवल में 32, नूंह में 13, रेवाड़ी, नारनौल तथा कुरुक्षेत्र में 9, अंबाला तथा पंचकूला में 5-5, जींद में 4, हिसार में 3, पंचकूला में 2 तथा सिरसा में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं पानीपत में 2 तथा झज्जर में एक मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 409852 पर पहुंच गया है, जिसमें 380138 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5712 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.94 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.76 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 22 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 16168 पर पहुंच गया है। कोरोना से 322 मौतों से मृत्युदर 1.34 फीसद पर पहुंच गई है। अब तक 322 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में अभी तक 322 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 236 पुरूष और 86 महिला शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम में 110, फरीदाबाद में 104, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, पानीपत में 10, करनाल में 8-8, हिसार में 7, अंबाला, रेवाड़ी व पलवल में 6-6, भिवानी व झज्जर में 5-5, नूंह व जींद में 4-4, यमुनानगर में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in