dry-weather-cold-nights-in-jammu-and-kashmir-ladakh
dry-weather-cold-nights-in-jammu-and-kashmir-ladakh

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में शुष्क मौसम, सर्द रातें

श्रीनगर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 48 घंटों के दौरान शुष्क मौसम रहने वाला है, वहीं रात न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा । आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क रहने की संभावना है क्योंकि दोनों केंद्रशासित प्रदेशों में न्यूनतम तापमान कम रहेगा। श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 1.0 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 2.8 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 7.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान द्रास शहर में शून्य से 14.4 डिग्री नीचे, लेह में शून्य से 14.6 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 16.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6.9, कटरा 6.0, बटोटे में 0.9, बनिहाल में शून्य से 0.6 और भद्रवाह में 0.6 दर्ज किया गया। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in