drive-through-corona-vaccination-launched-in-delhi
drive-through-corona-vaccination-launched-in-delhi

दिल्ली में ड्राइव थ्रू कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। दिल्ली में बुधवार से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई है। द्वारका इलाके में शुरू की गई इस नई पहल के अन्तर्गत अब दिल्ली के लोग अपनी कार में बैठे-बैठे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। दिल्ली सरकार के मुताबिक ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू होने से लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली में कई और ड्राइव थ्रू सेंटर शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को द्वारका सेक्टर 12 स्थित आकाश अस्पताल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरूआत की। यह सेंटर आकाश हेल्थ केयर के साथ मिल कर शुरू किया गया है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे दिल्ली में लोगों को काफी मदद मिलेगी। अगले कुछ दिनों के अंदर इसी तरह के ड्राइव थ्रू सेंटर और भी बहुत सारे शुरू होने वाले हैं, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी। एक और ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर छत्रसाल में शनिवार को खुल रहा है। इसके अलावा एक-दो प्राइवेट अस्पतालों में यह सेंटर खुलने वाले हैं। सीएम ने कहा कि ड्राइवर थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर तो हम जितने मर्जी चाहें, उतने हर एरिया में खोल देंगे, लेकिन दिक्कत वैक्सीन की है। वैक्सीन होगी, तभी तो हम वैक्सीनेशन सेंटर खोलेंगे। लॉकडाउन के सवाल पर सीएम ने कहा कि असीमित समय के लिए तो नहीं बढ़ाया जा सकता है। लोगों के आर्थिक गतिविधियां खत्म हो रही हैं। लोगों के काम-धंधे बंद हो रहे हैं। आने वाले दिनों में हम कितना लॉकडाउन खोलेंगे और कैसे खोलेंगे, यह देखेंगे। लेकिन अगर इसको वैक्सीनेशन से जोड़ दिया जाए, तो वैक्सीनेशन में पता नहीं अभी कितने दिन लगेंगे। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in