dr-vishwasharma39s-stance-on-chief-minister-kejriwal-told-the-government-to-fail-in-arranging-oxygen
dr-vishwasharma39s-stance-on-chief-minister-kejriwal-told-the-government-to-fail-in-arranging-oxygen

मुख्यमंत्री केजरीवाल पर डॉ. विश्वशर्मा का तंज, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में सरकार को बताया विफल

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। असम के स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए उनकी सरकार को नाकाम व विफल करार दिया है। डॉ विश्वशर्मा ने अपने ट्वीट में कहा, प्रिय अरविंद केजरीवाल -असम ने कोविड के संकट की चपेट में आने के बाद 8 ऑक्सीजन संयंत्र (5.25 मीट्रिक टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता) स्थापित किये हैं। जबकि 5 संयत्रों को स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर, 2020 में पीएम केयर फंड के जरिए 8 प्लांट्स के लिए दिल्ली को फंड दिया। ऐसे में मोदी को दोष क्यों दें, जब आपकी सरकार विफल रही है। और 8 में से सिर्फ एक को ही इंस्टाल कर सकी है। कुछ इस तरह का तंज कसते हुए अरविंद केजवाल को आपदा के समय राजनीति से बाज आने की डॉ विश्वशर्मा ने नसीहत दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in