dhanbad-judge-murder-case-high-court-directs-whatsapp39s-india-head-to-make-party-a-party-for-non-availability-of-chat
dhanbad-judge-murder-case-high-court-directs-whatsapp39s-india-head-to-make-party-a-party-for-non-availability-of-chat

धनबाद जज हत्याकांड : हाईकोर्ट ने चैट उपलब्ध न कराये जाने पर व्हाट्सएप के इंडिया हेड को पार्टी बनाने का दिया निर्देश

रांची, 25 मार्च (आईएएनएस)। धनबाद के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में सुनवाई कर रहे झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को व्हाटसएप के इंडिया हेड को भी पार्टी बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इस कांड से जुड़े एक व्यक्ति के व्हाटसएप चैट का ब्योरा उपलब्ध न कराये पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह निर्देश दिया। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने सीबीआई को इस हत्याकांड की जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि पिछले साल 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने उस वक्त टक्कर मार दी थी जब वह मॉनिर्ंग वॉक पर निकले थे। इस घटना में उनकी मौत हो गयी थी। मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह माना गया था कि ऑटो से इरादतन टक्कर मारकर उनकी हत्या की गयी। इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक लखन और उसके सहयोगी राहुल को गिरफ्तार किया था। इन दोनों अभियुक्तों का दो बार नार्को टेस्ट भी कराया जा चुका है। सीबीआई ने बीते वर्ष 20 अक्टूबर को आईपीसी की धारा 302ए 201 और 34 के तहत चार्जशीट दाखिल की थीए लेकिन वह आज तक जांच में यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि उनकी हत्या क्यों की गयी और इस षड्यंत्र के पीछे कौन लोग हैं। हत्या के मामले की सुनवाई धनबाद कोर्ट में चल रही हैए लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड हाईकोर्ट इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है। हाईकोर्ट हर हफ्ते इस संबंध में सीबीआई से जांच की प्रगति के बारे में जानकारी लेता है। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in