deputy-army-chief-arrives-in-leh-to-encourage-soldiers-guarding-the-border
deputy-army-chief-arrives-in-leh-to-encourage-soldiers-guarding-the-border

सरहद की रक्षा कर रहे सैनिकों का हौसला बढ़ाने उप थलसेना प्रमुख पहुंचे लेह

लेह, 27 मई (हि.स.)। पाकिस्तान और चीन से लगती सरहद की रक्षा कर रहे सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए उप थलसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में पहुंचे। सेना की 14वीं कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। उप थलसेना प्रमुख एयरपोर्ट से सीधे कॉर्प्स मुख्यालय की ओर रवाना हो गए। यहां उन्होंने उत्तरी कमान के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर लद्दाख के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर विचार विमर्श किया। कॉर्प्स कमांडर ने उप थलसेना प्रमुख को क्षेत्र में सेना की तैयारियों तथा जवानों को कोरोना से बचाने के साथ प्रशासन को सहयोग देने की दिशा में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्सके जीओसी ने उन्हें कॉर्प्स जोन में परिचालन स्थिति और तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उप थलसेना प्रमुख मोहंती अगले दो दिन लद्दाख के अग्रिम इलाकों का दौरा करके सेना की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ फील्ड कमांडर उन्हें सियाचिन ग्लेशियर व पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की मौजूदा चुनौतियों व उनका सामना करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देंगे। कोविड के खिलाफ लड़ाई में योगदान करते हुए उप थलसेना प्रमुख ने फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स को आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उपहार में दिए गए ऑक्सीजन कंसंटेटर भी भेंट किए। ये ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in