demand-to-declare-journalists-as-frontline-warriors-petition-in-supreme-court
demand-to-declare-journalists-as-frontline-warriors-petition-in-supreme-court

पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित करने की मांग करनेवाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि पत्रकारों को जरूरी मेडिकल सुविधा देने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सेप्शन स्टडीज के निदेशक डॉक्टर कोटा नीलिमा ने दायर याचिका में मांग की है कि पत्रकारों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना का मुफ्त इलाज किया जाए। याचिका में कहा गया है कि पत्रकारों को कोरोना की वाक-इन वैक्सीन देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाए। पत्रकारों को बाकी फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तरह सुविधा देने की मांग की गई है। इसके लिए एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने की जरूरत है। याचिका में कहा गया है कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकारों की कोई ऐसी स्कीम नहीं है जो गैर मान्यता प्राप्त औऱ मान्यता प्राप्त पत्रकारों, तकनीकी स्टाफ, मीडिया संगठनों के प्रबंधकों को सुरक्षा देती हो। याचिका में कहा गया है कि कोरोना से निपटने में मीडिया की बड़ी भूमिका है। लोगों को सूचना के अधिकार पत्रकारों के जरिये ही मिल पाती है। याचिका में कहा गया है कि 41 से 50 साल के कई पत्रकारों की कोरोना संकट के दौरान मौत हो गई है। ऐसे में पत्रकारों को कोरोना से बचाव के लिए व्यापक दिशा-निर्देश देने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in