demand-to-change-the-name-of-farurkhabad-to-panchal-nagar-bjp-mp-wrote-a-letter-to-cm-yogi-adityanath
demand-to-change-the-name-of-farurkhabad-to-panchal-nagar-bjp-mp-wrote-a-letter-to-cm-yogi-adityanath

फरुर्खाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग, भाजपा सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद से लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फरुर्खाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में भाजपा सांसद ने फरुर्खाबाद के इतिहास का जिक्र करते हुए लिखा कि तीन नदियों गंगा, रामगंगा और काली नदी के मध्य बसा हुआ फरूर्खाबाद पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करता था। फरुर्खाबाद की स्थापना से पहले ही यहां कपिल, संकिसा, श्रृंगीरामपुर और शमसाबाद प्रसिद्ध थे। आईएएनएस से बात करते हुए मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह क्षेत्र हिन्दू और जैन दोनों धर्मों को मानने वालों के लिए पवित्र है। संकिसा में श्रीलंका, कंबोडिया, थाईलैंड, बर्मा और जापान सहित कई देशों का बौद्ध विहार बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि मुगल शासक फरूखशियर ने 1714 में भारतीय पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक शहर का नाम अपने नाम के आधार पर फरुर्खाबाद कर दिया था, इसलिए उन्होंने भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर फरुर्खाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने का अनुरोध किया है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in