delhi-violence-third-supplementary-charge-sheet-filed-in-court
delhi-violence-third-supplementary-charge-sheet-filed-in-court

दिल्ली हिंसा : कोर्ट में तीसरी पूरक चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली हिंसा से जुड़े मामलों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कड़कड़डूमा कोर्ट में तीसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है। तीसरी पूरक चार्जशीट में फोरेंसिक साक्ष्यों और दूसरे तकनीकी परीक्षणों को आधार बनाया गया है। स्पेशल सेल दिल्ली दंगों के पीछे साजिश की जांच कर रही है। चार्जशीट में बताया गया है कि दंगों के लिए कैसे साजिश रची गई। दंगों की साजिश रचने वालों ने एक साजिश के तहत दंगों के दौरान कई इलाकों के सीसीटीवी कैमरे तोड़े थे। सीसीटीवी तोड़ने वालों की पहचान की गई है। इन दंगों में साजिश रचने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब तक 18 लोगों को आरोपित किया है। इन 18 में से एक आरोपित सफूरा जरगर के अलावा सभी आरोपित जेल में बंद हैं। सफूरा जरगर को मानवीय आधार पर हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। सफूरा जरगर को छोड़कर यूएपीए के जो आरोपित जेल में बंद हैं उनमें ताहिर हुसैन, उमर खालिद, खालिद सैफी, इशरत जहां, मीरान हैदर, गुलफिशा, शफा उर्रहमान, आसिफ इकबाल तान्हा, शादाब अहमद, तसलीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, शरजील इमाम, फैजान खान, नताशा नरवाल और देवांगन कलीता शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in