delhi-teachers-get-training-from-iim-singapore-cambridge-harvard-university
delhi-teachers-get-training-from-iim-singapore-cambridge-harvard-university

दिल्ली के टीचर्स को आईआईएम, सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षिण

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के टीचर्स को दुनिया की बेस्ट एजुकेशन सिस्टम से परिचित कराने और उनसे सीखाने के लिए उन्हें आईआईएम, एनआईई सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आदि जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा। मंगलवार को दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी। वहीं नई शिक्षा नीति पर अपना रुख बतलाते हुए दिल्ली ने कहा कि हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देकर देश में एनईपी 2020 के लक्ष्यों को पाने के लिए देश की सभी सरकारों को शिक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा। उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को थिंक-एडु कॉन्क्लेव के दौरान यह बात शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) और इसे लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के ²ष्टिकोण पर चर्चा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर बच्चे को वल्र्ड-क्लास क्वालिटी एजुकेशन देकर उन्हें इमोशनल-मेंटल-प्रोफेशनल रूप से सक्षम बना रही है। उन्होंने कहा कि 2015 के बाद से दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन का बेंचमार्क स्थापित करने पर फोकस किया है। हमनें दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्च र को वल्र्ड-क्लास बनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने और बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट डेवलप करने पर काम किया है। इसके लिए बजट का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा को आवंटित किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल स्टेट-ऑफ-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्च र से लैस है जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, लैब, कंप्यूटर लैब, मोंटेसरी लैब और विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने टीचर-ट्रेनिंग और माइंडसेट करिकुलम पर भी व्यापक रूप से काम किया है। हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे टीचर्स दुनिया की बेस्ट एजुकेशन सिस्टम को जानें और उनसे सीखें। इसके लिए उन्हें आईआईएम, एनआईई सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आदि जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। इन एक्सपोजर ने टीचर्स में छात्रों और अभिभावकों के प्रति उनके ²ष्टिकोण को बदला और उनके प्रोफेशनल स्किल्स को बेहतर किया है। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in