delhi-police39s-special-cell-arrested-deep-sidhu
delhi-police39s-special-cell-arrested-deep-sidhu

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हिंसा के मामले में फरार चल रहे दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। लाल किला पर हुई हिंसा के दौरान वह फेसबुक पर लाइव करता हुआ भी पाया गया था। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस मंगलवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के जय सिंह रोड़ स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करने वाली है। फेसबुक पर लाइव करते पाया गया था दीप स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा हुई थी। इस दौरान लाल किला पर भी बड़ी हिंसा हुई थी जहां पर पंजाब के रहने वाले दीप सिद्धू को फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम दिल्ली पुलिस की तरफ से घोषित किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पांच टीमें उसकी तलाश में थी। कैलिफोर्निया में महिला मित्र के संपर्क में था दीप सिद्धू पुलिस सूत्रों की मानें तो दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में था। वह वीडियो बनाता था और महिला मित्र को भेजता था। वह उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करती थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.