delhi-high-court-bans-feeding-of-stray-animals-inside-court-premises
delhi-high-court-bans-feeding-of-stray-animals-inside-court-premises

दिल्ली हाईकोर्ट ने कोर्ट परिसर के अंदर आवारा जानवरों को खाना खिलाने पर लगाई रोक

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक सर्कुलर जारी कर सभी वकीलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को अदालत परिसर के अंदर आवारा जानवरों को खाना खिलाने से सख्ती से परहेज करने का निर्देश दिया है। डिप्टी रजिस्ट्रार जावेद खान के सर्कुलर के अनुसार, इस अदालत के सभी अधिवक्ताओं, स्टाफ सदस्यों, पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को एक बार फिर से अदालत परिसर के अंदर बंदरों और कुत्तों जैसे आवारा जानवरों को खाना खिलाने से सख्ती से परहेज करने का निर्देश दिया गया है। सर्कुलर तब आया जब अदालत ने देखा कि कुछ वकील, कर्मचारी, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पहले के निर्देशों के बावजूद अभी आवारा जानवरों को खाना खिलाते हैं। --आईएएनएस एसएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in