delhi-government-to-organize-business-blasters-investment-summit-and-expo
delhi-government-to-organize-business-blasters-investment-summit-and-expo

दिल्ली सरकार करेगी बिजनेस ब्लास्टर्स इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सपो का आयोजन

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार बडिंग एंत्रप्रेन्योर्स को प्लेटफॉर्म देने के लिए सरकार बिजनेस ब्लास्टर्स की फाइनलिस्ट 100 से अधिक टीमों के साथ, 5 मार्च को त्यागराज स्टेडियम में बिजनेस ब्लास्टर्स इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सपो का आयोजन करेगी। जहां देशभर से इन्वेस्टर्स आकर इन बिजनेस आइडियाज में इन्वेस्ट कर सकेंगे। इस प्रोग्राम में छोटे बिजनेस स्टार्स को अपने स्टार्टअप के लिए तो इन्वेस्टमेंट मिलेगा ही साथ ही इन बच्चों को दिल्ली सरकार के टॉप विश्वविद्यालय जैसे; एनएसयूटी, डीएसईयू, डीटीयू आदि में बीबीए प्रोग्राम में सीधे दाखिला लेने का मौका मिलेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने देशभर के इन्वेस्टर्स को निमंत्रित करते हुए इन बच्चों के स्टार्ट-अप्स में निवेश करने और उनका हौसला बढ़ाने की अपील की है। मनीष सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली सरकार के बडिंग एंत्रप्रेन्योर्स के बिजनेस आइडियाज से इन्वेस्टर्स इतने प्रभावित हुए हैं कि अबतक इन आइडियाज को 12 करोड़ रुपए से अधिक का सपोर्ट ऑफर किया है। उन्होंने कहा कि, इस प्रोग्राम की मदद से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब जॉब सीकर्स नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर्स बनने लगे हैं और उनका माइंडसेट बदलने लगा है और इन्ही बच्चों में से भविष्य के बड़े उद्योगपति तैयार होंगे जो फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियां बनायेंगे। जो इन्वेस्टर्स नए आइडियाज में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, वो एक्सपो में आएं और देखे कि भविष्य के टाटा, बिरला, इनफोसिस, फेसबुक, टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक कहां से शुरूआत कर रहे हैं। साथ ही इनके बिजनेस आइडियाज में इन्वेस्ट कर उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि, दिल्ली सरकार के स्कूलों के 3 लाख से अधिक बच्चों ने 51,000 प्लस टीम्स बनाई और उन्हें 60 करोड़ रुपए की सीडमनी दी गई और इनमें से ज्यादातर टीम्स ने प्रॉफिट कमाया और जिस टीम ने प्रॉफिट नहीं भी कमाया तो उनमे एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट का विकास हुआ है। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in