delhi-government-has-set-up-a-new-plumbing-lab-equipped-with-state-of-the-art-infrastructure-at-iti-jahangirpuri
delhi-government-has-set-up-a-new-plumbing-lab-equipped-with-state-of-the-art-infrastructure-at-iti-jahangirpuri

दिल्ली सरकार ने आईटीआई जहांगीरपुरी में तैयार किया स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस नया प्लंबिंग लैब

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार राजधानी में टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को आईटीआई जहांगीरपुरी में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्च र से लैस नए अकेडमिक ब्लॉक, शानदार कॉस्मेटोलोजी लैब व जैक्वार फाउंडेशन के कोलैबोरेशन से तैयार आधुनिक प्लंबिंग लैब शुरू किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, आईटीआई जैसी संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्र भविष्य की नई इबारत लिखेंगे। हमारा देश विकसित तभी बनेगा जब देश का हर युवा स्किल्ड हो, इसलिए डिग्री हासिल करने के साथ साथ युवाओं को हुनरमंद बनना होगा। उन्होंने आगे कहा कि, हमारे आईटीआई के छात्र अपने स्किल्स की बदौलत बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियां पा रहे हैं, लेकिन अब ऐसा माहौल तैयार करने की जरुरत है, जिससे वो केवल नौकरी करने वाले न बने रहें बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें और यदि नौकरी कर भी रहे हैं तो इतने बेहतर ढंग से करें की उनके काम की वजह से सैकड़ों नई नौकरियां तैयार हों। आईटीआई में मार्केट की जरूरतों के हिसाब से क्वालिटी लैब स्थापित किए जा रहे हैं ताकि बच्चों को विभिन्न फील्ड वर्क के लिए हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिल सके। आज जब 8वीं क्लास की एलिजिबिलिटी की कोई नौकरी निकलती है तो उस नौकरी को पाने के लिए हजारों की संख्या में ग्रेजुएट बच्चे लाइन में लगे होते हैं। ऐसे में उस ग्रेजुएशन की डिग्री का क्या फायदा जो आपको नौकरी न दिला सके। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in