delhi-congress-workers-did-flash-protest-against-kejriwal
delhi-congress-workers-did-flash-protest-against-kejriwal

दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ किया फ्लैश प्रोटेस्ट

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यहां के आईटी चौक पर फ्लैश प्रोटेस्ट किया। दिल्ली कांग्रेस के अनुसार, सीएम दिल्ली को समस्याओं में घिरा छोड़ पंजाब और गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी राजनीति तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शनकारिओं ने केजरीवाल के खिलाफ पंजाब की राजनीति छोड़ो केजरीवाल, पेट्रोल डीजल पर वैट कम करो- दिल्लीवासियों को मंहगाई से राहत दो आदि नारे लगाए। इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल पंजाब और गुजरात में जाकर दिल्ली मॉडल की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं नेता नहीं हूं। यदि केजरीवाल गुजरात और पंजाब में अपने राजनीतिक प्रचार करने की बजाय कोविड की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए दिल्ली के अस्पतालों का दौरा करें, डाक्टरों, नर्सों, सहायक कर्मियों की आपूर्ति के लिए कोशिश करें। दिल्ली में वैक्सीन के लिए इंतजाम करें पेट्रोल और डीजल की दरों को बढ़ने से रोकने के लिए कुछ करें तो दिल्लीवासियों को खुशी होती। उन्होंने कहा, केजरीवाल के 7 वर्षों के शासन में दिल्ली बदहाल हो चुकी है, वह अच्छी तरह जानते हैं कि पिछले पंजाब विधानसभा चुनावों में वहां के लोगों ने आम आदमी पार्टी को नकार कर कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थन दिया था।। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in