delegation-of-foreign-diplomats-reaches-jammu-after-kashmir-valley
delegation-of-foreign-diplomats-reaches-jammu-after-kashmir-valley

विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर घाटी के बाद अब पहुंचा जम्मू

जम्मू, 18 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी में जमीनी हालात का जायजा लेने के बाद यूरोपियन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह जम्मू पहुंच गया। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न देशों के 23 राजदूत शामिल हैं। जम्मू में भी इन राजनयिकों की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया गया है। प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जम्मू शहर के जानीपुर स्थित हाईकोर्ट के लिए रवाना हो गए। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पंकज मिट्ठल के साथ उन्होंने बैठक की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर की न्यायिक व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर जानकारी दी गई तथा इसके बारे में चर्चा भी की गई। मुख्य न्यायाधीश से बैठक करने के बाद यह दल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बैठक करने के लिए राजभवन रवाना हो गया। राजभवन में उपराज्यपाल से बैठक करने के साथ यह दल जम्मू के एक होटल में दोपहर तीन बजे के करीब उपराज्यपाल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इस बैठक के बाद विदेशी राजनयिक जिला विकास परिषद चुनाव से आए बदलाव, विकास की स्थित व जनआकांक्षाओं का जायजा लेने के लिए जिला विकास परिषद के सदस्यों व समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेगा। जम्मू के जमीनी हालात के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in