देहरादून में 9 महीने पहले हुई लूटपाट का एक आरोपित रामपुर से गिरफ्तार, माल बरामद
देहरादून में 9 महीने पहले हुई लूटपाट का एक आरोपित रामपुर से गिरफ्तार, माल बरामद

देहरादून में 9 महीने पहले हुई लूटपाट का एक आरोपित रामपुर से गिरफ्तार, माल बरामद

देहरादून, 03 जुलाई (हि.स.)। यहां राजपुर थानान्तर्गत मसूरी रोड पर मैक्स अस्पताल के निकट एक परिवार को घर में बंधक बनाकर 9 महीने पहले लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक और लुटेरे फईम को गिरफ्तार किया है। दिल्ली का रहने वाला फईम पुलिस की डर से इन दिनों रामपुर (उप्र) में रह रहा था, जहां से पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लूट का कैश और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी के अनुसार पिछले साल 22 सितम्बर की रात्रि करीब 10.30 बजे वादी आरपी ईश्वरम निवासी मसूरी रोड, निकट मैक्स अस्पताल देहरादून ने थाना राजपुर को घर में लूटपाट की सूचना दी। उन्होंने उस समय पुलिस को बताया कि चार हथियारबन्द बदमाश उन्हें व उनके परिवारवालों को घर में बन्धक बना कर उनके घर से नकदी, ज्वैलरी व अन्य सामान लूट कर ले गये हैं। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा आला पुलिस अफसरों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। घटना के सम्बन्ध में वादी से पूछताछ कर अपराधियों के हुलियों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कन्ट्रोल रूम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु चेकिंग प्रारम्भ करायी गयी। मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वॉड तथा एसओजी की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तत्काल चार अलग-अलग टीमें गठित कीं। गठित टीमों द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को चिह्नित कर सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए 30 सितम्बर, 2019 को घटना में शामिल चार अभियुक्तों विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर, मो. अदनान, मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू तथा फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटी गयी ज्वैलरी व नकदी बरामद की गयी थी। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों, फिरोज को अक्टूबर, 2019 को नोएडा से, हैदर को दो अक्टूबर, 2019 को नूरपुर बिजनौर से तथा मो. अरशद को तीन अक्टूबर, 2019 को चांदनी महल बाजार, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। घटना में सम्मिलित दो अन्य अभियुक्तों फईम निवासी रघुवीर नगर, नई दिल्ली तथा मिश्रा की तलाश हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। इधर लाकडाउन होने पर राजपुर थाना क्षेत्र में घटित डकैती की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्तों फईम व मिश्रा की तलाश हेतु पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार फईम दिल्ली का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में 16 आपराधिक वारदात दर्ज हैं। दिल्ली में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त फईम का ससुराल रामपुर उत्तर प्रदेश में है तथा वर्तंमान में उसकी पत्नी व बच्चे रामपुर में रह रहे हैं। उनसे मिलने वह बीच-बीच में रामपुर आता रहता है। उक्त सूचना पर एक टीम को तत्काल रामपुर रवाना किया गया तथा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी हेतु गोपनीय रूप से सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को नियुक्त कर अभियुक्त के ससुराल व उसके परिचितों पर सतर्क दृष्टि रखी गयी। इस पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अभियुक्त फईम की बहनें मुरादाबाद में रहती हैं, जिनसे वह अक्सर मिलता रहता है। इस पर एक टीम को मुरादाबाद रवाना कर अभियुक्त की तलाश हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। टीम को सूचना मिली कि फईम मुरादाबाद के करूला क्षेत्र में छुप कर रह रहा है। इस पर अभियुक्त फईम को आज करूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटी गयी धनराशि व अन्य सामान बरामद हुआ। फईम के पास से पुलिस ने लूट के 5400 रुपये कैश, एक कीमती घड़ी और सोने की चेन बरामद की है। इस अभियान में पुलिस टीम के सदस्यों में प्रभारी निरीक्षक (एसओजी) एश्वर्य पाल, उप निरीक्षक मोहन सिंह, कांस्टेबल ललित, पंकज, प्रमोद, विपिन जटराना और आशीष शर्मा शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in