deer-did-not-die-of-anthrax-in-iit-madras-campus-chief-conservator-of-forests
deer-did-not-die-of-anthrax-in-iit-madras-campus-chief-conservator-of-forests

आईआईटी-मद्रास कैम्पस में एंथ्रेक्स से नहीं हुई हिरणों की मौत:मुख्य वन संरक्षक

चेन्नई, 24 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्य वन संरक्षक ने यह स्पष्ट किया है कि आईआईटी-मद्रास कैम्पस में कुछ दिनों पहले जिन तीन हिरणों की मौत हुई थी, उनमें एंथ्रेक्स के लक्षण नहीं पाये गये हैं। राज्य के मुख्य वन्यजीव वार्डन एवं मुख्य वन संरक्षक ने बुधवार को इस संबंध में बयान जारी किया। बयान के अनुसार, तमिलनाडु वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी ने हिरणों के रक्त के नमूनों की जांच की है। इस जांच से यह पता चला है कि कोई भी हिरण एंथ्रेक्स से संक्रमित नहीं था। गत गुरुवार को आईआईटी-मद्रास के कैम्पस में तीन स्पॉटेड हिरण मृत पाये गये थे और वन विभाग ने इनके नमूने जांच के लिये तमिलनाडु वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी में भेजे थे। आईआईटी-मद्रास कैम्पस में सभी फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों, छात्रों और वहां रहने वाले लोगों को सुर्कलर जारी करके यह कहा गया है कि वे किसी भी पशु को परेशानी में देखकर कंट्रोल रूम में संपर्क करें। संस्थान ने बताया कि उसके परिसर में करीब 400 स्पॉटेड हिरण हैं। उसने साथ ही मुख्य वन्यजीव वार्डन से अपील की है कि परिसर में मौजदू हिरणों की आबादी पर वह नजर बनाये रखें और उनके संरक्षण के समुचित उपाय करें। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in