decision-on-seat-sharing-between-agp-bjp-tomorrow-dr-vishwasharma
decision-on-seat-sharing-between-agp-bjp-tomorrow-dr-vishwasharma

अगप-भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे पर निर्णय कल : डॉ विश्वशर्मा

गुवाहाटी, 02 मार्च (हि.स.)। नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) के संयोजक और असम के वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए असम गण परिषद (अगप) के साथ सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय कल लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बुधवार को अगप के नेतृत्व की बैठक होने वाली है। बैठक में सीट-बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। डॉ विश्वशर्मा भाजपा के बेहद प्रभावशाली नेता हैं। उनका चुनावों में काफी अहम किरदार है। ऐसे में उनके द्वारा मंगलवार को सीटों के बंटवारे को लेकर कही गयी बातों से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति बन गयी है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि यह मुद्दा कल दोपहर 3-4 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा।" मंत्री विश्वशर्मा ने स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कोई जटिलता नहीं है। उन्होंने कहा, 'सीट बंटवारे के समझौते को अगप के सम्मान के साथ अंतिम रूप दिया जाएगा।' उल्लेखनीय है कि भाजपा इस बार के चुनाव में अगप और बोड़ो इलाके की राजनीतिक पार्टी यूपीपीएल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, अन्य स्थानीय संगठन भी भाजपा के गठबंधन में शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा था कि सीट बंटवारे को लेकर भाजपा व अगप में कुछ खींचतान चल रही है। इन बातों पर डॉ विश्वशर्मा ने पूरी विराम लगा दिया है। सीटों के बंटवारे के बाद दोनों पार्टियों के चुनाव प्रचार में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in