dcgi-approves-antiviral-drug-veerafine-effective-in-the-treatment-of-corona
dcgi-approves-antiviral-drug-veerafine-effective-in-the-treatment-of-corona

कोरोना के इलाज में कारगर एंटीवायरल दवा वीराफिन को डीसीजीआई ने दी मंजूरी

-एक डोज की वीराफिन जायडस कैडिला कंपनी ने बनाई नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के कोहराम के बीच राहत भरी खबर है। कोरोना के इलाज में कारगर पाई गई एंटीवायरल दवा वीराफिन को आपात इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मंजूरी दे दी है। जायडस कैडिला की वीराफिन को वयस्क कोरोना मरीजों को दिया जा सकेगा। वीराफिन एक डोज की दवा है, जो कम गंभीर वाले कोरोना के मरीजों को देने से उसके शरीर के वायरस लोड को कम देता है, जिससे मरीज जल्दी ही स्वस्थ हो जाते हैं। जायडस कंपनी के मुताबिक वीराफिन को मंजूरी मिलने से कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद मिलेगी। यह दवा कोरोना के मरीजों में वायरल लोड यानि वायरस की संख्या को कम करने में कारगर सिद्ध हुई। इसके तीसरे चरण के ट्रायल में कोरोना पॉजिटिव लोगों के सेहत में जल्दी ही सुधार देखा गया। कुछ मरीज एक सप्ताह के अंदर ही ठीक हो गए। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in