dandi-swami-induswaroop-from-corona-to-brahmalin-in-delhi
dandi-swami-induswaroop-from-corona-to-brahmalin-in-delhi

दंडी स्वामी इंदुस्वरूप कोरोना से दिल्ली में ब्रह्मलीन

जोशीमठ, 30 अप्रैल (हि.स.)। ज्योतिषपीठ के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम के अनन्य शिष्य कोरोना पीड़ित दंडी स्वामी इंदुस्वरूप महाराज दिल्ली में ब्रह्मलीन हो गए। इस सूचना से आश्रम और अनुयायियों में शोक की लहर है। हरिद्वार कुंभ से लौटने के बाद उनके स्वास्थ्य मे गिरावट आई थी। उन्होंने शंकराचार्य मार्ग सिविल लाइन दिल्ली में आखिरी सांस ली।। वह शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम के साथ बाल्यकाल से थे। 1993 में स्वामी माधवाश्रम ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अभिषिक्त हुए। इसके बाद दंडी स्वामी जोशीमठ में ही प्रवास करते थे। इंदुस्वरूप महाराज ने ज्योतिषपीठ श्री मठस्थली के नव निर्माण और महाराज श्री के नाम मे विद्यालय खोलने में अहम भूमिका निभाई। वे कई वर्षों तक स्वामी माधवाश्रम केंद्रीय विद्या निकेतन हाईस्कूल के प्रबंधक रहे। वर्ष 2016 मे शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम ने उन्हें कोटेश्वर-रुद्रप्रयाग मे संन्यास की दीक्षा देते हुए दंड धारण करने की अनुममत् दी। तब से वह दिल्ली आश्रम के साथ दिल्ली और आसपास स्थापित संस्कृत विद्यालयों की देखरेख कर रहे थे। कोटेश्वर महादेव के श्रीमहन्त शिवानन्द गिरी महाराज, ज्योतिषपीठ श्रीमठस्थली के प्रबन्धक आशीष ब्रह्मचारी, दायित्वधारी राज्यमंत्री रामकृष्ण सिंह रावत, शंभू प्रसाद नंबूरी, शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिह खत्री, चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी, व्यापार संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली आदि ने दंडी स्वामी के ब्रह्मलीन होने पर गहरा शोक जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in