cyclonic-storm-is-moving-ahead-at-a-fast-pace
cyclonic-storm-is-moving-ahead-at-a-fast-pace

चक्रवाती तूफान असानी तेज रफ्तार से बढ़ रहा आगे

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। दक्षिणपूर्व और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर से होते हुए भीषण चक्रवाती तूफान असानी रात में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा और सुबह 5.30 बजे पश्चिम-मध्य और इससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित हो गया। इसकी जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। चक्रवाती तूफान असानी के मंगलवार तक ओडिशा के तटों से पश्चिम-मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मंगलवार तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में न जाएं। साथ ही 10 से 12 मई के दौरान बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी में जाने से बचें। आईएमडी ने 10 से 12 मई तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट पर आंधी और मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है। --आईएनएस पीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in