cyclone-39yas39-to-hit-coast-between-paradip-and-sagar-deep
cyclone-39yas39-to-hit-coast-between-paradip-and-sagar-deep

पारादीप और सागर दीप के बीच तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'यास'

भुवनेश्वर, 23 मई (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को चक्रवाती तूफान यास में परिवर्तित होकर तट की ओर अग्रसर होगा। यह तूफान 26 मई की शाम तक पारादीप और सागर दीप के बीच तटों से टकरा सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को यह जानकारी दी। डॉ. महापात्र ने बताया कि तूफान के प्रभाव से उत्तर ओडिशा के जिलों में भारी बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। बालेश्वर, जगतसिंहपुर, भद्रक और केंद्रपाड़ा जिले सर्वाधिक प्रभावित होंगे। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भीषण बारिश हो सकती है। इसके अलावा जाजपुर, मयूरभंज, कटक, खोर्धा और पूरी जिले में प्रबल से अति प्रबल बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 25 तारीख की शाम से उत्तर ओडिशा के तटीय जिले और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों के साथ-साथ दक्षिण ओडिशा के जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश होगी। 26 को उत्तर ओडिशा के जिले में सर्वाधिक बारिश होगी और कुछ स्थानों पर भीषण बारिश होगी। कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है। 24 तारीख की शाम के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में प्रति घंटा 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलेंगी। तूफान लैंडफॉल करते समय हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर रह सकती है। कुछ स्थानों पर यह 185 किलोमीटर तक हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in