cpiml-created-a-ruckus-in-the-vidhan-sabha-over-the-deteriorating-law-and-order-in-bihar-marshal-kicked-out
cpiml-created-a-ruckus-in-the-vidhan-sabha-over-the-deteriorating-law-and-order-in-bihar-marshal-kicked-out

बिहार में गिरती कानून - व्यवस्था को लेकर विधानसभा में भाकपा (माले) का हंगामा, मार्शल ने किया बाहर

पटना, 31 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को विधानसभा में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भाकपा (माले) के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के कारण अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को मार्शल बुलाना पड़ा। बजट सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले के विधायकों ने राज्य में बिगड़ती कानून व्वस्था का हवाला देकर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान वे वेल में पहुंच गए और हंगामा करते रहे। अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बार-बार विधायकों को अपने स्थान पर जाकर बैठने का आग्रह करते रहे, लेकिन विधायकों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद अध्यक्ष ने भाकपा (माले) के विधायकों को मार्शल आउट करवा दिया गया। सदन से बाहर किये जाने के बाद माले के विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने के दौरान भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद की अचानक तबियत बिगड़ गई। बाद में इन्हे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। विधायक महबूब आलम ने कहा कि सरकार जनता के मुद्दे को सुनना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि हमने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था, लेकिन अस्वीकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हम बहस की ही मांग कर रहे थे। विधायकों का कहना है कि सत्ता पक्ष अपनी मनमानी कर रहा है। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। पटना में जदयू नेता की हत्या हुई, दरभंगा में लगातार लूट की वारदात हो रही। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in