court-handed-over-siddharth-pithani-to-ncb39s-custody-till-june-01
court-handed-over-siddharth-pithani-to-ncb39s-custody-till-june-01

सिद्धार्थ पिठानी को 01 जून तक कोर्ट ने एनसीबी की कस्टडी में सौंपा

- हैदराबाद से गिरफ्तार सिद्धार्थ पिठानी को ट्रांजिस्ट रिमांड पर मुंबई लाया गया मुंबई, 28 मई (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में गिरफ्तार सिद्धार्थ पिठानी को मुंबई की विशेष कोर्ट ने 1 जून तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में भेज दिया। एनसीबी सिद्धार्थ पिठानी से गहन पूछताछ कर रही है। इस मामले में एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इससे अधिक बताने से इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को 26 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। इसके बाद एनसीबी के अधीक्षक किरण बाबू ने हैदराबाद स्थित कोर्ट में पेशकर ट्रांजिस्ट रिमांड लिया था। उसके बाद पिठानी को एनसीबी मुंबई लाई और शुक्रवार को उसे एनसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उसे 5 दिनों के लिए 01 जून तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पिछले वर्ष 14 जून को बांद्रा स्थित उनके आवास पर हो गई थी। उस समय आवास पर सिद्धार्थ पिठानी सहित सिर्फ 4 लोग उपस्थित थे। इस मामले में एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए तीन बार समन जारी किया था लेकिन सिद्धार्थ पिठानी हैदराबाद में छिपकर रह रहा था। एनसीबी अब तक इस मामले में सिद्धार्थ समेत 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की गहन छानबीन जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in