costa-rica39s-president-corona-positive
costa-rica39s-president-corona-positive

कोस्टा रिका के राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव

सैन जोस, 11 फरवरी (आईएएनएस)। कोस्टा रिका के राष्ट्रपति कार्लोस अल्वाराडो कोरोना पॉजिटिव है और अब वह आइसोलेशन में हैं। ये जानकारी राष्ट्रपति ने गुरुवार को दी। बयान के अनुसार, अल्वाराडो में बुधवार दोपहर को कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए और फिर उनका पीसीआर टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। पिछले हफ्ते सरकार ने बताया कि फस्र्ट लेडी क्लाउडिया डोबल्स भी आइसोलेशन में हैं और कोरोना पॉजिटिव है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। उनका पहले कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था और वह रविवार के राष्ट्रपति और विधायी चुनावों में भी मतदान करने गए थे। अल्वाराडो ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी व्यक्तिगत कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और घर से काम करना जारी रखेंगे। बयान में कहा गया कि डॉक्टरों की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति स्वस्थ हैं और घर पर आइसोलेशन में रहेंगे। कोस्टा रिका में दिन में औसतन 6,000 से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए है, और महामारी की शुरूआत के बाद से कुल 745,949 मामले और 7,730 मौतें हुई हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in